सैकड़ों की संख्या में मंगलवार को पहुंचते हैं फरियादी, जमीन सहित विभिन्न विवादों से जुड़े हुए हैं मामले
जिला प्रशासन से जुड़े हुए तमाम अधिकारी रहे मौजूद, शिक्षा और अन्य मुद्दों को लेकर भी हुई है शिकायत
इंदौर। इंदौर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। यह जनसुनवाई हर मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की जाती है, जिसमें पीड़ित व्यक्ति अपनी समस्याएं लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचते हैं और कलेक्टर साहब उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं।
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि आज दिव्यांग पोर्टल ऐप को लेकर भी आवेदन आए हैं और उस पर भी दिव्यांगों को रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। साथ ही ट्रेनिंग भी दी जा रही है। जनसुनवाई में स्कूल और शिक्षा से संबंधित विषय भी आए हैं, जिनपर विस्तार से चर्चा को गई। जमीन संबंधित विवाद की शिकायतें भी जनसुनवाई में आई है, जिनकी जांच की जाएगी।