छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश बॉर्डर पर चिल्फी में बने आरटीओ बैरियर पर अवैध वसूली की शिकायतें लागातार आती रही है। लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा कार्रवाई के नाम पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। जानकारी के अनुसार, चिल्फी आरटीओ बैरियर पर ट्रक ड्राइवर्स को रोक कर एंट्री के नाम पर अवैध वसूली अभी भी की जा रही है। वसूली के कई वीडियो भी सामने आए हैं। जनप्रकाशन मीडिया को पीड़ित ट्रक ड्राइवर्स ने वीडियो भेजकर वर्तमान स्थिति से अवगत कराया है।