सर्व हिंदू समाज की आक्रोश रैली 4 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे लालबाग परिसर से निकलेगी रैली
शहर के कई व्यापारी संघठन भी शामिल रहेंगे रैली में, आधे दिन दुकानों के भी बंद रहने के आसार
इंदौर। सर्व हिंदू समाज 4 दिसंबर को इंदौर में आक्रोश रैली निकालने जा रहा है। यह रैली बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संघ के बैनर तले निकाली जाएगी। 30 नवंबर को संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसमें संघ के सभी संगठनों के साथ ही शहर के व्यापारी संगठन भी शामिल हुए। इस दौरान आक्रोश रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इस रैली में 4 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
बैठक में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, इंदौर बीजेपी अध्यक्ष गौरव रणदीवे, इंदौर जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा, इंदौर बीजेपी के संगठन प्रभारी राघवेंद्र गौतम और दुर्गा वाहिनी की संयोजक माला सिंह ठाकुर एवं संघ के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। 4 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे लालबाग परिसर से रैली निकाली जाएगी। रैली का समापन कलेक्टोरेट में होगा, जहां अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इंदौर बीजेपी अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, उसे लेकर आमजनों के साथ ही व्यापारी संगठनों में भी आक्रोश है। 4 दिसंबर को आधे दिन दुकानों के भी बंद रहने की उम्मीद है। बैठक में मौजूद रहे इंदौर बीजेपी जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने बताया कि सर्व हिंदू समाज और संघ परिवार के जितने वैचारिक संगठन हैं, वह इस बैठक में शामिल हुए थे।
माला ठाकुर ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, उनसे पूरा हिंदू समाज आक्रोशित है। अलग-अलग समाज और संगठनों ने मिलकर तय किया है कि आगामी 4 दिसंबर को हम सब इस आक्रोश को लेकर एकत्रित होंगे। सरकार से हम इन घटनाओं को बंद कराने की मांग करेंगे। सरकार को वहां के राजनीतिक लोगों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनना चाहिए।