पीएम मोदी रूस यात्रा पर, पांच महीनों के भीतर मोदी और पुतिन की दूसरी मुलाकात होगी

तस्वीरों में दिखा कि पीएम मोदी को भारत गणराज्य का प्रधानमंत्री लिखा गया है

मेजबान रूस की अध्यक्षता में 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर रूस रवाना हो चुके हैं। यह पांच महीनों के भीतर दोनों नेताओं की दूसरी मुलाकात होगी। पीएम के रूस दौरे से पहले कजान शहर से खास तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं। प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी के स्वागत में खास तैयारियां की हैं कई जगह होर्डिंग लगवाए हैं। जुलाई, 2024 में पीएम मोदी रूस की आधिकारिक यात्रा पर थे जहां उन्होंने पुतिन के साथ मिल कर भारत-रूस सालाना बैठक की अध्यक्षता की थी। इस बैठक में द्विपक्षीय मुद्दों के साथ ही यूक्रेन व दूसरे वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से बात हुई थी।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22-23 अक्टूबर को रूस की यात्रा पर है। यहां मेजबान रूस की अध्यक्षता में 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कज़ान में आयोजित ब्रिक्स देशों के सम्मेलन के अलावा पीएम मोदी कज़ान आने वाले ब्रिक्स सदस्य देशों और अन्य आमंत्रित नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं।

रूस में इंडिया नहीं ‘भारत’ लिखा गया

कजान में ब्रिक्स सम्मेलन से पहले वहां हो रही सजावट और तैयारियों के फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि होटल कजान समेत पूरे शहर को वैश्विक सम्मेलन के लिए खास तौर पर सजाया गया है। कजान से सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी को भारत गणराज्य का प्रधानमंत्री लिखा गया है। रूस में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों ने पोस्टर पर इंडिया शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *