प्रदेश में आधी रात को फिर हुआ बड़ा बदलाव, 26 बड़े अफसरों के तबादले

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह और संजय शुक्ल को हटाया

भोपाल। मध्य प्रदेश में आधी रात को बड़े अफसरों के तबादले करने का रिवाज बनता जा रहा है। इसी के तहत मोहन सरकार ने सोमवार देर रात 26 आईएएस के तबादले कर दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह और संजय शुक्ल को हटा दिया गया है। राघवेंद्र सिंह को अब औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग और सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योग विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वहीं, शुक्ल को नगरीय विकास व आवास का प्रमुख सचिव बनाया गया है। अनुराग चौधरी को खनिज निगम के प्रबंध संचालक पद से हटाकर अपर सचिव पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक विभाग बनाया गया है।

मनु श्रीवास्तव को अब खेल व युवक कल्याण विभाग का जिम्मा

मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की। उर्जा विभाग के एसीएस मनु श्रीवास्तव को अब खेल व युवक कल्याण विभाग का जिम्मा दिया गया है। इनसे उर्जा विभाग लेकर नीरज मंडलोई को दिया गया है। एसीएस नीरज मंडलोई से नगरीय विकास का प्रभार लेकर संजय शुक्ल को दिया गया है। शुक्ल को गृह निर्माण, अधोसंरचना विकास मंडल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

श्रीमन शुक्ला के पास आदिवासी विकास की जिम्मेदारी

शहडोल के कमिश्नर पद से दो महीने के अंतराल में श्रीमन शुक्ला की छुट्टी कर दी गई है। उन्हें आयुक्त आदिवासी विकास के पद पर पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर सुरभि गुप्ता को शहडोल संभाग का आयुक्त पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही डॉ नवनीत मोहन कोठारी से एमएसएमई विभाग के सचिव का पद लेकर उन्हें सचिव पर्यावरण और महानिदेशक एप्को बनाया गया है। प्रियंका दास की पोस्टिंग लंबे अंतराल बाद एनएचएम से बाहर की गई है। उन्हें अपर सचिव एमएसएमई बनाया गया है। दिलीप कुमार को एमडी लघु उद्योग निगम व आयुक्त उद्योग तथा मदन विभीषण नागरगोजे को आयुक्त हस्तशिल्प और हाथकरघा का जिम्मा सौंपा गया है।

परिवहन विभाग संभालेंगे मनीष सिंह

प्रीति मैथिल को श्रम विभाग से हटाते हुए अपर सचिव खाद्य प्रसंस्करण और उद्यानिकी का जिम्मा सौंपा गया है। आयुक्त हाउसिंग बोर्ड मनीष सिंह को अपर सचिव परिवहन विभाग बनाया गया है। एमडी खनिज निगम अनुराग चौधरी अब अपर सचिव पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग होंगे। मोहित बुंदस अपर सचिव वन विभाग, मनोज पुष्प को संचालक पंचायत राज से अब आयुक्त सहकारिता विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।

गिरीश शर्मा को स्किल डेवलपमेंट की जिम्मेदारी

जीएडी और लोक सेवा प्रबंधन विभाग में पदस्थ अपर सचिव गिरीश शर्मा को अब वहां से हटाते हुए परियोजना संचालक स्किल डेवलपमेंट और अपर सचिव तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास व रोजागर विभाग व सीईओ रोजगार निर्माण बोर्ड बनाया गया है। पंकज जैन एमडी भवन विकास निगम होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *