कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेताओं में नई कार्यकारिणी के प्रति है गहरा असंतोष
कार्यकारिणी गठित होने के बाद कुछ नेताओं ने अपने पद से दे दिया है इस्तीफा
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने जब से अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की है तब से पार्टी में मतभेद बढ़ते ही जा रहे हैं। कार्यकारिणी गठित होने के बाद जहां कुछ नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया तो कुछ बड़े नेता लगातार इस नई टीम पर सवाल उठा रहे हैं। पार्टी के कई बड़े नेताओं में इस नई कार्यकारिणी के प्रति गहरा असंतोष है। अजय सिंह, डॉ गोविंद सिंह और लक्ष्मण सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेता नई प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी को लेकर खुलकर बोल रहे हैं। बता दें कि जीतू पटवारी ने नई कार्यकारिणी में 177 नेताओं को शामिल किया हैं, जिस पर सीएम मोहन यादव ने भी तंज कसा था।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह बोले- पार्टी को इस हाल तक पहुंचाने वाले लोग ही पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं
कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और विधायक अजय सिंह का कहना है कि पार्टी को इस हाल तक पहुंचाने वाले लोग ही पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में कांग्रेस को भगवान ही बचाएंगे। एमपी में परदे के पीछे से अभी भी पार्टी की दुर्दशा करने वाले लोग ही काम कर रहे हैं। समय आने पर उनके नाम भी बताऊंगा।
लक्ष्मण सिंह बोले- कांग्रेस कोई प्राइवेट कंपनी नहीं है, जहां फैसले बंद कमरे में लिए जाएं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने इस नई कार्यकारिणी के चयन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस कोई प्राइवेट कंपनी नहीं है, जहां फैसले बंद कमरे में लिए जाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कोई एमडी नहीं होता। कांग्रेस एक पार्टी है, एक संगठन है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह भी है अपनों से नाराज
पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ गोविंद सिंह भी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं। वे अपने समर्थकों को जगह नहीं मिलने से नाखुश है, गोविंद सिंह ने अपने पांच समर्थकों के नाम दिए थे, लेकिन किसी को जगह नहीं मिली।
जीतू पटवारी की नई टीम में कुल 177 नेता शामिल हैं, जिनमें 17 उपाध्यक्ष और 50 महासचिव हैं। सीएम मोहन यादव ने भी तंज कसते हुए कहा कि वह अपनी कार्यकारिणी को भंग कर अच्छे और नए लोगों को भर्ती करें। बताया जा रहा है कि जीतू पटवारी की नई टीम में ज्यादातर समर्थक कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के करीबी हैं।
#mpcongresscommittee #jitupatwari #drgovindsinghcongress #ajaysinghcongress #laxmansinghcongress