जातिगत जनगणना को लेकर एमपी कांग्रेस गांव-गांव घर-घर तक जाने की तैयारी में

प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष बोले- देश डॉ भीमराव अंबेडकर के बनाये संविधान से चलेगा, सत्ता के चाबुक से नहीं

भाजपा के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि अब फिर से समाज को समाज से लड़ाने का खेल नहीं चलने देंगे

भोपाल। देश भर में जातिगत जनगणना को लेकर बहस छिड़ी हुई है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को लगातार उठाया हुआ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी देशभर में जातिगत जनगणना करने को लेकर प्रमुखता से आवाज उठा रहे हैं। मध्य प्रदेश मे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से लेकर कई बड़े नेता राहुल गांधी के इस मुहिम में लगातार साथ देते नजर आ रहे हैं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जातिगत जनगणना को लेकर गांव-गांव घर-घर तक जाने की तैयारी तेज हो गई है। बता दें कि मप्र कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा प्रदेश भर में ‘संविधान वाचन एवं जातिगत जनगणना संकल्प अभियान’ चलाया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने बताया कि देश डॉ भीमराव अंबेडकर के बनाये संविधान से चलेगा, सत्ता के चाबुक से नहीं। राहुल गांधी की संकल्पना से प्रेरित होकर कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग द्वारा प्रदेश व्यापी संविधान वाचन और जातिगत जनगणना संकल्प अभियान चलाया जायेगा। अहिरवार ने बताया कि भाजपा की प्रदेश सरकार संविधान का उल्लंघन कर तानाशाही मानसिकता को अपनाकर प्रदेश में अराजकता का माहौल निर्मित कर रही है। अनुसूचित जाति-जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग पर अत्याचारों का दमनचक्र चल रहा है। प्रदेश में दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग में संविधान की जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से संविधान वाचन कार्यक्रम चलाया जायेगा और पोलिंग स्तर तक संविधान रक्षक बनाये जायेंगे।

अहिरवार ने कहा कि राहुल गांधी की सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जाति जनगणना महाअभियान की शुरूआत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुख्य आतिथ्य में इसी माह से प्रारंभ की जायेगी। अहिरवार द्वारा कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित और संपन्न कराने के लिए कार्यक्रम समिति का गठन किया गया है।

कांग्रेस के इस मुद्दे पर भड़कते हुए भाजपा ने चेतावनी दी है। प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि अब फिर से समाज को समाज से लड़ाने का खेल नहीं चलने देंगे। कांग्रेस अब 50 साल बाद जातिगत जनगणना के नाम पर समाज को समाज से भड़काएगी। ये खेल हम नहीं चलने देंगे. हम जनता को जागाएंगे।

 

#MPcongresscommittee

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *