लगातार पुलिस शहर के विभिन्न चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर गाड़ियों की जांच कर रही है
250 से 300 बुलेट पर की गई है कार्रवाई, हजारों रुपए के चालान भी बनाएं गए
इंदौर। इंदौर में पटाखों जैसी आवाज के साथ बाइकों के मॉडिफाई साइलेंसर से लोगों को परेशान करने की घटना को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लगातार शिकायत मिलने के बाद बुधवार को कई बुलेट के साइलेंसर खुलवा लिए और चालानी कार्रवाई की।
इंदौर में यातायात विभाग द्वारा पिछले एक सप्ताह से विभिन्न चौराहों पर मॉडिफाइड साइलेंसरों पर अभियान चलाया जा रहा था। जिसको लेकर रोड रोलर से इन तमाम साइलेंसरों को समाप्त कर दिया गया। यातायात विभाग के डीसीपी अरविंद तिवारी का कहना था कि मॉडिफाइड साइलेंसरों के कारण यातायात पर अन्य वाहन चालकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। कई युवक अति उत्साहित होकर इससे पटाखे की तरह आवाज़ निकालते हैं जो की एक कोतूहल का विषय बनी रहती है। इसी कारण से नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के साइलेंसर जप्त करने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
#indoretrafficpolice #bikesilencer