ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा
वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा
इंदौर के आवेश खान को लखनऊ ने 9.75 करोड़ में खरीदा
आईपीएल- 2025 के लिए पहले दिन की मेगा नीलामी कल समाप्त हो गई है। रविवार को सऊदी अरब के जेद्दा में क्रिकेटर्स पर भारी बढ़त के साथ बोली लगाई गई। नीलामी में ऋषभ पंत तथा श्रेयस अय्यर रिकॉर्ड दाम पर बिके। रविवार को कुल 84 खिलाड़ियों की बोली लगी जिसमें से 72 खिलाड़ियों के लिए 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जबकि 12 खिलाड़ियों को किसी ने नहीं खरीदा।
आईपीएल नीलामी के पहले दिन श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रेयस उस वक्त तक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। हालांकि, कुछ देर बाद ही ऋषभ पंत नीलामी में उतरे और उन्हें लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। पंत इस तरह आईपीएल नीलामी में सबसे ज्यादा दाम पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए।
रविवार को वेंकटेश अय्यर पर भी बड़ी बोली लगी। वेंकटेश को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और केएल राहुल पर भी बड़ी बोली लगी। अर्शदीप और चहल को 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा। वहीं, राहुल को दिल्ली ने 14 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया। आईपीएल नीलामी के पहले दिन देवदत्त पडिक्कल, जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला और वह अनसोल्ड रहे।
मार्कस स्टायनिस को 11 करोड़ में पंजाब ने खरीदा। अश्विन को चेन्नई ने 9 करोड़ 75 लाख में खरीदा। ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ में टीम में शामिल किया। प्रसिद्ध कृष्णा को गुजरात ने 9.50 करोड़ में खरीदा। आवेश खान को लखनऊ ने 9.75 करोड़ में लिया। जोफ्रा आर्चर को राजस्थान ने 12 करोड़ 50 लाख में लिया। टी नटराजन को दिल्ली ने 10 करोड़ 50 लाख में खरीदा। ट्रेंट बोल्ट की मुंबई में वापसी हुई है, फ्रेंचाइजी ने उन्हें 12 करोड़ 50 लाख में खरीदा।