इंदौर की रफ्तार होगी तेज, शहर में दौड़ेगी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसें

एआईसीटीएसएल प्रबंधन जल्द ही डबल डेकर बसों का रूट और किराया तय करेगा

शुरुआत में डबल डेकर बसों से शहर के कई दर्शनीय स्थलों की यात्रा कराई जाएगी

9 मीटर लंबी और 15 फीट ऊंची इस बस में एक साथ 65 यात्री सफर कर सकेंगे

इंदौर। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब हर क्षेत्र में आगे की ओर बढ़ रहा है। अब महापौर पुष्यमित्र भार्गव के प्रयास से इंदौर के इतिहास में पहली बार शहर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसें चलती हुई नजर आएंगी। लंबे समय से इंदौर में डबल डेकर बस चलाने को लेकर प्रयासरत महापौर भार्गव सफल हो गए हैं। यानी अब डबल डेकर बस को लेकर शहरवासियों का इंतज़ार खत्म हुआ है। शहर की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस शनिवार देर रात मुंबई से इंदौर पहुंची। 9 मीटर लंबी और 15 फीट ऊंची इस बस में एक साथ 65 यात्री (ऊपर 36, नीचे 29) सफर कर सकेंगे। बस की कीमत करीब 2 करोड़ रूपए है।

सोमवार से शुरू होगा बस का ट्रायल रन

जानकारी के अनुसार, शुरुआत में डबल डेकर बसों से शहर के दर्शनीय स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। सोमवार से बस का ट्रायल रन शुरू होगा। ट्रायल रन पूरा होने के बाद यह बस यात्रियों के लिए शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल बस का किराया तय नहीं हुआ है। एआईसीटीएसएल प्रबंधन जल्द ही रूट और किराए तय करेगा।

सिर्फ बड़े और चौड़े मार्गों पर ही चल पाएंगी ये बसें

जानकारी के मुताबिक, डबल डेकर बस को शहर में चलाने के लिए एआईसीटीएसएल प्रबंधन द्वारा सर्वे किया गया है। सर्वे में सामने यह पता चला है कि ये बसें सिर्फ बड़े और चौड़े मार्गों पर ही चल पाएंगी, संकरे और व्यस्ततम मार्गों पर इनका संचालन संभव नहीं हो पाएगा। एक बार चार्ज होने पर यह बस ढाई सौ किलोमीटर तक चल सकती है। यात्रियों के लिए दोनो हिस्सों में आरामदायक सीटें और चौड़े शीशों वाली खिड़कियां बस में है।

कई आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं ये बसें

बस की सबसे खास बात यह है कि इसकी सिटिंग अन्य बसों की तुलना में ज्यादा कम्फर्ट है। इसका पिकअप और ब्रेक कंट्रोल सामान्य बसों की तुलना में ज्यादा अच्छा है। वहीं डबल डेकर बसें अन्य बसों की अपेक्षा कई आधुनिक सुविधाओं से लैस भी है। इनमें एसी के साथ ही जीपीएस, फायर अलार्म, सीसीटीवी कैमरे, ऑनबोर्ड यूनिट जैसी कई सुविधाएं होंगी। सुरक्षा की दृष्टि से भी ये बसें काफी समृद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *