प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों पर मोहन सरकार मेहरबान, 4% डीए बढ़ाकर दिया ईनाम

जनवरी 2024 से 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता और 10 माह के एरियर का भुगतान भी किया जाएगा

कर्मचारी-अधिकारियों का 4% डिए बढ़ाया गया, प्रदेश के 7 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

भोपाल। दिवाली खुशियों का और उत्साह का त्योहार है। हर कोई चाहता है कि इस पर्व पर उसकी खुशी दोगुनी हो जाए। इसी के तहत अधिकारी और कर्मचारियों को दिवाली का उपहार देते हुए प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है। अब प्रदेश के कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। जनवरी 2024 से 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता लागू किया जाएगा। साथ ही 10 माह के एरियर का भुगतान भी किया जाएगा।

बता दें कि मार्च 2024 में वित्त विभाग ने डीए में 46% की दर पर वृद्धि स्वीकृत की गई थी, जो 1 जुलाई 2023 से प्रभावी थी। अब इसे बढ़ाकर 50% कर दिया है।
इसका फायदा 7 लाख कर्मचारियों को मिलेगा।

सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए सीएम ने की घोषणा

सीएम मोहन यादव ने लिखा कि- दीपावली के इस पावन अवसर पर, मैं मध्य प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारियों को हृदय से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आपको यह बताते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है कि हमने डियरनेस अलाउंस (DA) में 4% की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है, जिससे वर्तमान देय DA 46% से बढ़कर 50% हो जाएगा। शासकीय सेवकों को दिनांक 1 जनवरी 2024 की स्थिति में महंगाई भत्ता 50% की दर से दिया जायेगा। एरियर का भुगतान इसी वित्तीय वर्ष में चार समान किश्तों में किया जायेगा। इसके पहले मंहगाई भत्ते की बढ़ी हुई दर 01 जुलाई 2023 से प्रभावशील की गयी थी जिसके एरियर राशि का भुगतान भी किश्तों में किया गया है।

राज्य की प्रगति में योगदान के लिए कर्मचारियों के प्रति जताया आभार

सीएम ने लिखा कि- आपकी मेहनत और समर्पण ने मध्य प्रदेश को एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ाया है। साथ ही, आगामी 1 नवम्बर को हम मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की भी तैयारी कर रहे हैं, जो दीपावली पर्व को और आनंददायी बनाने वाला है। यह दिन हमारे राज्य की स्थापना और हमें अपने गौरवशाली अतीत की याद दिलाता है। राज्य की प्रगति और उन्नति में आपके योगदान के लिए मैं हृदय से आभारी हूं। आपको दीपोत्सव पर्व दीपावली की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *