केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर हुआ एनडीए का सीट शेयरिंग
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार हुए शामिल
महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह के घर एनडीए के घटक दलों की ढाई घंटे बैठक चली। इसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार शामिल हुए। बैठक में राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर भाजपा, शिवसेना शिंदे और एनसीपी अजित गुट में सहमति बन गई है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा 155, शिवसेना शिंदे गुट 78 और एनसीपी अजित पवार गुट 55 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।
अमित शाह के घर हुई बैठक में छोटी पार्टियों को भी कुछ सीटें दिए जाने पर सहमति बनी। कुछ सीटों को लेकर पेंच अमित शाह के निर्देश के बाद राज्य स्तर पर सुलझाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में पिछला चुनाव बीजेपी-शिवसेना ने मिलकर लड़ा था। सरकार बनने से पहले ही उद्धव ठाकरे ने पाला बदला और कांग्रेस-एनसीपी के समर्थन से महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार में सीएम बने। बाद में शिवसेना और एनसीपी दो फाड़ हो गई। बीजेपी, शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने मिलकर महायुति की सरकार बनाई और एकनाथ शिंदे सीएम बने।