हरियाणा में वोटों की गणना जारी है। सुबह से जहां कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई थी वहीं, अभी के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। अब बीजेपी 51 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है। बड़ी और प्रमुख सीटों में लाडवा सीट से सीएम नायाब सिंह सैनी और जुलाना सीट से विनेश फोगाट और हिसार से सावित्री जिंदल आगे चल रहे हैं।
लोकसभा चुनावों के बाद हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस के बीच पहला बड़ा सीधा मुकाबला है। हरियाणा की 90 सीट पर 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं सहित कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सीटों पर पांच अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था। कई एग्जिट पोल ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान जताया है। इस बार हरियाणा में 67.90 फीसदी मतदान हुआ था।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हरियाणा और जम्मू- कश्मीर के चुनाव नतीजों को लेकर कहा कि अभी रुझान आने शुरू हुए हैं। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से बीजेपी ने दोनों जगहों पर मेहनत की है और जिस तरह से हरियाणा में भाजपा का 10 साल का कार्यकाल रहा है, मैं मानता हूं कि जनता का प्रधानमंत्री और भाजपा पर भरोसा है। मुझे उम्मीद है कि शाम तक जो नतीजे आएंगे, वो वैसे ही होंगे, जैसी हम उम्मीद कर रहे हैं।
#Assemblyelection2024 #Vidhansabhaelection2024 #J&KAssemblyelection2024 #Haryanaassemblyelection2024 #haryanaassemblyelectionresult2024 #kashmirassemblyelectionresult2024