शेयर बाजार में लगातार गिरावट, निवेशकों को हुआ 25 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

घरेलू शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 638 अंक लुढ़क गया। निफ्टी भी 219 अंक के नुकसान में रहा। बाजार में आई इस भारी गिरावट से दोनों मानक सूचकांक डेढ़ माह के निचले स्तर पर आ गए हैं। बीते छह सत्रों में निवेशकों को लगभग 25 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस साल बाजार में पहली बार लगातार छह दिनों तक कमजोरी देखने को अगला मिली है। 27 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच सेंसेक्स लेख 4000 अंकों से अधिक अंक टूट चुका है।

जानकारों के अनुसार- पश्चिम एशिया में तनाव और चीन की ओर विदेशी निवेशकों के रुख के कारण कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका से बाजार में यह गिरावट आई है। इसके पहले तक घरेलू शेयर बाजार की रफ्तार जारी थी।

घरेलू बाजार में शुक्रवार, 20 सितंबर से शुरू हुए गिरावट का दौर लगातार जारी है। हफ्ते के पहले दिन बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सोमवार सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियों के शेयर नुकसान में और सिर्फ 7 कंपनियों के शेयर फायदे में रहे। इसी तरह निफ्टी 50 की भी 50 में से 40 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और 10 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए।

इन बड़ी कंपनियों के शेयर में हुई गिरावट दर्ज

सोमवार तक अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्लू स्टील, नेस्ले इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *