ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श बोले- ‘पुष्पा 2’ एक सुनामी की तरह है। इस फ़िल्म ने इतिहास रच दिया
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने हिंदी भाषा में तीन दिन के अंदर ही 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया
सुकुमार के निर्देशन में बनी साल 2021 की फिल्म ‘पुष्पाः द राइज’ की सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सिनेमाघरों में अपनी रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग की थी। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने सिर्फ 3 दिनों में कई फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं और ओपनिंग डे पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म ने महज 3 दिनों में ही 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है, जो कि हिंदी सिनेमा में किसी भी फिल्म के लिए कर पाना अब तक मुश्किल था। पुष्पा 2 का वीकएंड कलेक्शन भी शानदार रहा है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि- ‘पुष्पा 2’ एक सुनामी की तरह है। फिल्म ने इतिहास रच दिया है। बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मार रही ‘पुष्पा’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखें तो ये 500 करोड़ पार जा चुकी है। फिल्म के लिए शनिवार का दिन सबसे अहम रहा है। तीन दिनों के अंदर ताबड़तोड़ कमाई कर इस फिल्म ने ना सिर्फ अल्लू अर्जुन के करियर को बल्कि सिनेमा के इतिहास को भी एक नए आयाम दे दिए हैं। फिल्म ने नया बेंचमार्क सेट किया है।
हिंदी भाषा में रिलीज की बात करें तो भी यह फिल्म सभी के रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रही है। पुष्पा-2′ ने ‘एनिमल’, ‘पठान’ और ‘जवान’ के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। तीन दिनों में ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। ‘पुष्पा-2’ ने पहले दिन 72 करोड़ के धुआंधार कलेक्शन से ओपनिंग की थी, वहीं दूसरे दिन 59 करोड़ तो तीसरे दिन इसकी कमाई 74 करोड़ रही। कुल मिलाकर फिल्म ने हिंदी भाषा में तीन दिन के अंदर 205 करोड़ का बिजनेस किया।