रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर लाड़ली बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर

मोहन सरकार की सिंग्रामपुर में ओपन-एयर कैबिनेट मीटिंग संपन्न

प्रदेश की मोहन कैबिनेट ने जैन आयोग के गठन को दी मंजूरी

आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने मंत्रिमंडल और सीनियर अफसरों के साथ सिंग्रामपुर में कैबिनेट की बैठक की। दरअसल, राज्य शासन ने मातृ शक्ति को सम्मान देते हुए स्वतंत्रता संग्राम, सुशासन, साहस जैसे क्षेत्रों में राष्ट्र के लिए योगदान देने वाली वीरांगनाओं की स्मृति में ये पहल की है। इसी के तहत आज वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर सरकार ने उनकी प्राचीन राजधानी सिंग्रामपुर में ओपन-एयर कैबिनेट मीटिंग की है।

दमोह के सिंग्रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में, डॉ मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के जरिए लाड़ली बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। मोहन कैबिनेट ने जैन आयोग के गठन को भी मंजूरी दे दी है। मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया, मध्यप्रदेश में इस बार दशहरा रानी दुर्गावती के नाम मनाया जाएगा।

लाडली बहनों के अलावा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सितंबर माह की राशि भी हितग्राहियों के खातों में भेजी गई है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की राशि भी उनके खातों में ट्रांसफर की गई है, जिससे उन्हें इस त्योहारी मौसम में आर्थिक सहायता मिलेगी।

सीएम बोले- हमारी सरकार ने जो जो कहा वो सब करते जा रहे हैं

सीएम मोहन यादव ने कहा कि जब कैबिनेट की बैठक हुई तो कई सारे काम किए गए। इसमें किसानों के प्रति हमारी सरकार की वचनबद्धता सबसे पहले है। हमारे जैन कल्याण बोर्ड का निर्णय भी संग्रामपुर की धरती पर किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से केन-बेतवा योजना शुरू की गई। इस योजना से बुंदेलखंड के लोगों को लाभ मिलेगा। जब यहां रानी दुर्गावती की जयंती के कार्यक्रम की बात चली तो मैंने कहा कि लाडली बहनों के खाते में पैसे भी आने चाहिए। हमारी सरकार ने जो जो कहा वो सब करते जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *