कप्तान रोहित शर्मा की टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के लिए है पूरी तरह तैयार
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैटर बन सकते हैं
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 का फाइनल मुकाबला आज होने जा रहा है। यह मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। न्यूजीलैंड ने साल 2000 में भारत को फाइनल में हराकर अपनी पहली और एकमात्र आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। आज भारत उस हार का बदला लेना चाहेगा।
न्यूजीलैंड ने इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान और दुबई दोनों जगह पर मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में खूब स्कोर किया है और दुबई में भारत के खिलाफ उन्हें एकमात्र हार का सामना करना पड़ा है। आज भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के लिए पूरी जी जान लगा देंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया मजबूत तो है लेकिन न्यूजीलैंड को बिलकुल कम नहीं आंका जा सकता।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वनडे में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैटर बन सकते हैं। इस मामले में वह कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, जिनके नाम 14234 रन दर्ज हैं। वहीं, कोहली ने अब तक 301 वनडे मैच की 289 पारियों में 14180 रन बनाए हैं। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने के लिए कोहली को 46 रन की जरूरत हैं। विराट कोहली ने अब तक 746 रन बनाए हैं, जबकि क्रिस गेल ने 791 रन बनाए थे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवनः विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमिसन, विल ओरौर्के।