शहर में पोस्टर राजनीति, कांग्रेस ने भाजपा विधायकों के फोटो के साथ लिखा ‘डरो मत’

स्लोगन में लिखा- भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की रक्षा कौन करेगा?… कांग्रेस करेगी कांग्रेस करेगी

शहर कांग्रेस ने बीजेपी के पांच विधायकों के पोस्टर लगाकर स्लोगन लिखा

कांग्रेसी नेता बोले- भाजपा के राज में माफिया काफी मजबूत हो गया है

 

इंदौर। सियासत के नए-नए रंग इंदौर शहर में लगातार देखने को मिलते रहते हैं। अब शहर कांग्रेस ने बीजेपी के पांच विधायकों के पोस्टर लगाकर स्लोगन दिया है कि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की रक्षा कौन करेगा? इतना ही नहीं इसका जवाब देते हुए कांग्रेस ने यह लिखा है कि “कांग्रेस करेगी कांग्रेस करेगी।” कांग्रेस कार्यालय में विधायकों के फोटो लगाए गए हैं। उसमें पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, अजय विश्नोई, प्रदीप पटेल, बृज बिहारी पटेरिया और संजय पाठक के नाम के साथ फोटो लगाया गया है। इसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का फोटो भी लगाया गया है। जिसमें लिखा है कि “डरो मत।”

शहर में इन पोस्टरों को लेकर राजनीति गर्मा गई है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने भी इसका जवाब दे दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के राज में माफिया काफी मजबूत हो गया है ऐसी स्थिति में सरकार के विधायक अपनी जान बचाने के लिए पुलिस अधिकारियों के पैर पकड़ रहे हैं। यही वजह है कि एक विधायक ने तो इस्तीफा तक लिख दिया है। उन्होंने कहा कि नगरीय प्रशासन मंत्री सार्वजनिक रूप से मान चुके हैं कि गली-गली में नशा बिक रहा है।

इंदौर के कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा है कि मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल, कटनी से विधायक संजय पाठक और देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने खुलेआम कहा है कि उनकी जान को खतरा है। पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव कह रहे हैं कि सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं हैं, जबकि अजय विश्नोई ने शराब माफिया के आगे सरकार के दंडवत होने की बात सार्वजनिक रूप से लिखी है।

इंदौर के बीजेपी के प्रवक्ता दीपक जैन ने कांग्रेस नेता को आइना दिखाते हुए कहा कि “जिनके घर शीशे के होते हैं। वे दूसरों पर पत्थर नहीं फेकते हैं। कांग्रेस नेता के भतीजे ने जो व्यवहार किया है, वह कांग्रेस की विचारधारा को प्रदर्शित करता है।”

 

#MPbjp #MPcongress #madhyapradeshcongresscommitee

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *