लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली
लॉरेंस गैंग ने लिखा- सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं
आरोपी पिछले 25-30 दिनों से वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुंबई पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए संदिग्धों ने खुद ये दावा किया है कि वे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हैं। वहीं, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बड़ा बयान दिया है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर केजरीवाल ने जनता से बीजेपी के खिलाफ खड़े होने की अपील की है।
लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली। लिखा गया कि- “सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं।” इस पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप और अनमोल बिश्नोई को हैशटैग किया गया है। पुलिस इस पोस्ट की जांच कर रही है। बता दें कि लॉरेंस अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। उसने 14 अप्रैल को सलमान के घर के बाहर फायरिंग कराई थी। जेल में लॉरेंस से पूछताछ कराई जाएगी।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि- मुंबई में सरेआम एनसीपी नेता (अजित गुट) की गोली मारकर हत्या की इस वारदात से ना केवल महाराष्ट्र बल्कि देशभर के लोग खौफजदा हैं। दिल्ली में भी कमोबेश यही माहौल बना दिया है। ये लोग पूरे देश में गैंगस्टर राज लाना चाहते हैं। जनता को अब इनके ख़िलाफ़ खड़ा होना ही पड़ेगा। मुंबई में सरेआम NCP नेता की गोली मारकर हत्या की इस वारदात से ना केवल महाराष्ट्र बल्कि देशभर के लोग ख़ौफ़ज़दा हैं। दिल्ली में भी कमोबेश यही माहौल बना दिया है इन्होंने। ये लोग पूरे देश में गैंगस्टर राज लाना चाहते हैं। जनता को अब इनके ख़िलाफ़ खड़ा होना ही पड़ेगा।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले पर कहा कि “मुंबई में भाजपा की सरकार है और आप कानून व्यवस्था की स्थिति देख ही रहे हैं, उनके नेता की हत्या कर दी गई है। दिल्ली में भी केंद्र सरकार के पास कानून व्यवस्था है और यहां भी हालात मुंबई जैसे होते जा रहे हैं। भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें अपना सारा समय राजनीति में बिताती हैं, उनके पास शासन के लिए समय नहीं है। हमें नहीं पता कि कार्रवाई होगी या नहीं लेकिन क्या ऐसा हुआ है कि दिल्ली और मुंबई में इतने सारे गैंगस्टर सक्रिय हो गए हैं, क्या सरकार उन्हें बढ़ावा दे रही है? यह बहुत गंभीर स्थिति है।”
कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुद को बिश्नोई गैंग का बताया। आरोपी पिछले 25-30 दिन वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। वे पूरे इलाके की रेकी कर रहे थे। तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट पहुंचे थे। तीनों आरोपियों ने कुछ समय वहीं बिताया और बाबा सिद्दीकी के आने का इंतजार करते रहे इसके बाद उन्होंने सिद्दीकी को निशाना बनाया और गोली चलाई। मुंबई पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
#NCPmumbai #babasiddique #babasiddiquemurder