स्वच्छ शहर की अस्वच्छ राजनीति, इंदौर के भाजपा पार्षदों का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री तक, पार्टी ने जारी किया नोटिस

मुख्यमंत्री तक दोनों पार्षद कर चुके हैं शिकायत दर्ज, दोनों पार्षदों का पिछले दिन ऑडियो भी हुआ था वायरल

पार्षद कमलेश कालरा के परिवार के साथ की गई है मारपीट, पुलिस कमिश्नर से भी मिल चुका है कालरा का परिवार

इस मामले में भाजपा के पार्षद जीतू यादव भी अपनी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं

इंदौर। भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अस्वच्छ होती हुई राजनीति पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए जा रहे हैं। एमआईसी मेंबर जीतू यादव और कमलेश कालरा के बीच में हुए विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिंधी समाज भी अब सड़कों पर उतर चुका है और फिर से व्यापार प्रतिष्ठान बंद कर आक्रोश जाहिर किया है। दोनों मामलों को लेकर सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के संज्ञान में आने के बाद पार्टी ने दोनों पार्षदों से जवाब मांगा है।

दरअसल पिछले दिनों भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के साथ अभद्रता का मामला सामने आया था जिसमें एम आई सी सदस्य जीतू यादव उन्हें धमकाते हुए बोल रहे हैं। पूरा मामला सामने आने के बाद कमलेश कालरा सिंधी समाज के साथ थाने पहुंचे थे और शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, आज उनके बेटे के साथ मारपीट करने का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे लेकर सिंधी समाज के लोग आज बड़ी संख्या में पुलिस जनसुनवाई में पहुंचे और एमआईसी सदस्य जीतू यादव के खिलाफ मामला दर्ज हो इसे लेकर ज्ञापन भी दिया।

पार्षद कमलेश कालरा का कहना है कि हम कमिश्नर सर से मिले थे उनका कहना है कि जल्द से जल्द जांच पूरी कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कमलेश के आज बयान भी होना है जिसके बाद हो सकता है कि पुलिस वीडियो के आधार पर सामाजिक तत्वों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लें। वहीं, जिस तरह से कमलेश कालरा एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर आरोप लगा रहे हैं उसे लेकर एडिशनल कमिश्नर का कहना है कि जिसकी भी संलिप्ता पाई जाएगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पार्षद कमलेश कालरा ने यह भी कह डाला कि अगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वह भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे देंगे और अपने परिवार सहित आत्महत्या कर लेंगे।

भाजपा शहर अध्यक्ष गौरव रणदीवे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करती। पार्टी ने दोनों नेताओं को नोटिस जारी किया है और उनसे जवाब मांगा है। पार्टी का निर्णय संगठन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *