नन्दी हॉल में बैठकर देखी बाबा महाकाल की भस्मारती, शिव भक्ति में लीन दिखाई दिए फिल्म के कलाकार
उज्जैन। विश्वप्रसिद्ध महाकाल मन्दिर में वीआईपी श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को बाबा की भस्मारती में फिल्म बेबी जॉन की टीम पहुंची। यहां अभिनेता वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, एटली कुमार सहित टीम के अन्य सदस्य भी शामिल हुए। दरअसल 25 दिसम्बर को फिल्म बेबी जॉन रिलीज होने जा रही है। इसी फिल्म के प्रमोशन में टीम लगी हुई।
फिल्म बेबी जॉन के प्रमोशन को लेकर पहुंची टीम ने करीब 2 घंटे तक नन्दी हाल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी। वरुण धवन सहित सभी सदस्य बाबा की भक्ति में लीन दिखाई दिए। इसके बाद सभी ने गर्भगृह की चौखट पर मत्था टेका और पूजन आरती की। इस दौरान पुजारी ने बाबा को चढ़ा हुआ हार प्रसाद स्वरूप वरुण धवन को पहनाया।
इसके बाद वरुण धवन सहित फिल्म के सभी सदस्यों का महाकाल मंदिर समिति ने सम्मान किया। सम्मान स्वरूप बाबा महाकाल की प्रसाद भेंट कर और दुपट्टा ओढ़ाया।