इंदौर पुलिस कमिश्नर ने कहा- उत्साह बनाएं लेकिन दूसरों के लिए समस्या खड़ी ना करें
ड्रिंक एंड ड्राइव में 185 के तहत बनेंगे कैस, प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयां भी मौके पर की जाएगी
समय पर बंद कराए जाएंगे पब और बार, विभिन्न चौराहे पर तैनात किया बाहरी पुलिस बल
इंदौर। शहर आज नववर्ष के जश्न में पूरी तरह से नजर आने वाला है और इसको लेकर पुलिस विभाग द्वारा तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्था का हवाला दिया जा रहा है। आज इंदौर में नववर्ष को लेकर कई स्थानों पर विभिन्न तरह की पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह का कहना है कि उत्साह अपनी जगह है लेकिन किसी के लिए हानिकारक ना सिद्ध हो इस तरीके से नववर्ष का आनंद उठाया जाए।
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह का कहना है कि शहर के तमाम चौराहों पर चेकिंग अभियान के साथ ही पब, बार संचालन करने वाले लोगों को भी साफतौर पर बैठक के दौरान समझाईस दी गई थी कि समय पर यह बंद किया जाए और किसी तरह की कोई हद पार न हो। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज और तमाम सुरक्षा व्यवस्था कायम की जाए। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले युवाओं पर विभिन्न चौराहे पर नजर रखी जाएगी। जहां पर चेकिंग अभियान के दौरान 185 की कार्रवाई के साथ ही अन्य प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयां भी करने की बात की जा रही है। ड्रोन कैमरे से निगरानी के लिए भी एक दल बनाया गया है जो कि छोटी बड़ी गलियों के साथ ही विभिन्न चौराहों पर तैनात रहेंगे।
बता दें कि इंदौर में प्रशासन ने पब और बार को रात 10 तक की ही अनुमति दी है। साथ ही यह सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नहीं बढ़ पाए इस ओर भी पुलिस को ध्यान देने को कहा गया है। शहर के सभी नाइट क्लब और रेस्टोरेंट में भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा अवैध शराब को लेकर भी पुलिस ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।