विधायक गोलू शुक्ला ने महापौर को लिखा था पत्र, महापौर ने कहा- गुलामी याद दिलाने वाले नाम नहीं होना चाहिए
विधानसभा तीन के चार से पांच स्थानों के नाम बदलने का आग्रह, एमआईसी बैठक में रखे जाएंगे प्रस्ताव
कांग्रेस नेता राकेश यादव ने विधायक को याद दिलाई शपथ, कांग्रेस ने कहा कि क्षेत्र का विकास करें सुर्खियां ना बटोरे
इंदौर। विधानसभा तीन के विधायक गोलू शुक्ला ने फिर एक बार सनातनी राह पर चलते हुए अपनी विधानसभा में आने वाली कुछ बस्ती और ब्रिज के नाम परिवर्तन करने की मांग रखी है। उन्होंने महापौर पुष्यमित्र भार्गव को पत्र लिखा है जो कि अब एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया। कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को भुनाना शुरू कर दिया है।
बता दें कि इंदौर की विधानसभा तीन के विधायक गोलू शुक्ला सनातनी विधायक के नाम से मशहूर है। हमेशा उनके पोस्ट में भी उनके नाम के साथ सनातनी विधायक देखा जाता रहा है और इसी के चलते फिर एक बार उन्होंने विधानसभा तीन में आने वाली जबरन कॉलोनी का नाम सरस्वती नगर, फिरोज गांधी नगर– जय मल्हार नगर, मियां भाई की चाल– जय श्री राम नगर, खातीपुरा–रघुनाथपुरम, हाथी पाला–बजरंग पुल करने की मांग रखी है। जिसको लेकर उनका तर्क है कि जो नाम है उसमें क्या अर्थ है लोगों के मन में अच्छा भाव आए अच्छे विचार आए और अच्छे काम हो यही उद्देश्य है।
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का पूरे मामले में कहना है कि नाम बदलने को लेकर सक्षम है। यदि कुछ नाम हमें हमारी गुलामी की याद दिलाते हैं और हमारे स्वाभिमान को जागृत करते हैं तो ऐसे क्षेत्र का नाम हम बदलने को लेकर एम आई सी में प्रस्ताव रखेंगे। उनका कहना था कि नाम को लेकर किसी भी धर्म से नहीं जोड़ा जा सकता। कुछ क्षेत्रों के भाव और स्वाभिमान से जुड़ा हुआ मामला है और भाव उस क्षेत्र को लेकर उत्पन्न नहीं होता है। उस क्षेत्र के लोग यदि चाहते हैं तो नाम बिल्कुल बदले जाएंगे।
वहीं, पूरे मामले में कांग्रेस नेता राकेश यादव ने भी मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि अगर विधायक अपनी शपथ याद करते हुए क्षेत्र के विकास पर ध्यान देते हैं, तो यह बेहतर होता। क्योंकि क्षेत्र उसके कार्यों के लिए जाना जाता है और विधायक को क्षेत्र के विकास के लिए काम करने की आवश्यकता है ना कि नाम बदलकर सुर्खियां बटोरने की आवश्यकता है।