न्यू रानी बाग कॉलोनी में कॉलोनीवासियों ने स्वच्छता के साथ पौधारोपण में दिया योगदान

इंदौर। न्यू रानी बाग कॉलोनीवासियों द्वारा जनसहयोग से श्रमदान कर अपनी कॉलोनी की साफ-सफाई की गई। इस दौरान मुख्य गेट से गुरुद्वारा एवं मंदीर तक रोड के दोनो तरफ झाड़िया, घास, पेड़-पौधों की कटींग कर वेस्ट हटाया गया एवं साफ-सफाई की गई ताकि बारिश में कचरा सड़ने से कॉलोनी में बीमारी न फैले एवं स्वच्छ, स्वस्थ कॉलोनी बनी रहे। कॉलोनी के मुख्य गेट से गोल चौराहे तक विभिन्न प्रजाति के 180 पौधे भी कॉलोनीवासियों द्वारा लगाए ताकि स्वच्छ कॉलोनी के साथ हरी भरी कॉलोनी भी रहे।

सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ एकजुट होकर कॉलोनीवासियों द्वारा जनहीत के कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान भाई अवतार सिंह, मोहन विश्वकर्मा, जगदीश पाटीदार, हरप्रीत कुकरेजा, रवीन्द्र गंगराड़े, अजय अग्रवाल, खत्रीजी, दीपक खंडेलवाल एव अन्य कॉलोनीवासी द्वारा श्रम दान किया गया। यह जानकारी हमें सी एल मुकाती अध्यक्ष न्यू रानीबाग रहवासी संघ ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *