पुष्पा की अपेक्षा पुष्पा-2 थोड़ी कमतर ही साबित हुई, लेकिन कमाई में तोड़ सकती है सबका रिकॉर्ड
- लेखक, निर्देशक : सुकुमार
- कलाकार : अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल
- अवधि – 3 घंटे 20 मिनट
‘पुष्पा-2: द रूल’ फिल्म पुष्पा राज की कहानी को आगे बढ़ाती है। फिल्म में पुष्पा राज के जीवन में नई चुनौतियों को दिखाया गया है, जिसमें वह अपने परिवार और अपनों की रक्षा के लिए लड़ता है। पुष्पा-2: द रूल एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म है, जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने अपने अभिनय कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फिल्म की कहानी में कई ट्विस्ट हैं, लेकिन वे दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं। हालांकि फिल्म का एक्शन जबरदस्त है जिसकी प्रशंसा हो रही है। लेकिन पुष्पा से तुलना की जाए तो यह फिल्म थोड़ी कमतर ही साबित हुई है।
फिल्म का संगीत है माइनस पॉइंट
किसी भी फिल्म को बेहतर से बेहतरीन बनाने में उस फिल्म का संगीत बहुत मायने रखता है लेकिन पुष्पा-2: द रूल फिल्म का संगीत बहुत ही आम है, जो शानदार हो सकता था। श्रीलीला और अल्लू अर्जुन पर फिल्माए गए ‘किसिक’ गाने को भी दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। जबकि इस एक गाने को फिल्माने में ही बड़ी लागत आई है। हालांकि फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर दर्शकों को आकर्षित करता है।
सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा 2: द रूल’ तीन घंटे बीस मिनट की फिल्म है। जिसकी लंबाई काफी ज्यादा हो गई। लंबाई ज्यादा होने के कारण दर्शकों को बीच-बीच में बोरियत का भी सामना करना पड़ा। सुकुमार की राइटिंग और डायरेक्शन दोनों शानदार हैं, उन्होंने एंटरटेनमेंट को प्राथमिकता में रखा है। उनका मुख्य उद्देश्य था पब्लिक को बड़ी तादाद में सिनेमा हॉल तक लेकर आना जिसमें वे सफल रहे हैं।