40 सालों में पहली बार नंबर वन पर रही टाटा
पिछले साल टाटा पंच की 2.02 लाख यूनिट्स बिकी है
टाटा पंच के फीचर्स ने दिलाया इसे मोस्ट सेलिंग कार का मुकाम
सन 2024 में विभिन्न कार कंपनी की कुल सेल्स के आंकड़ों को बताने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में टॉप पर टाटा कंपनी का नाम है। 40 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब टाटा ने यह मुकाम हासिल किया है। टाटा पंच देश की मोस्ट सेलिंग एसयुवी बनी है। लोगों को पंच की कीमत और फीचर्स काफी पसंद आए है। पिछले साल टाटा पंच की 2.02 लाख यूनिट्स बिकी है। इस आंकड़े के साथ टाटा ने मारुति सुजुकी को भी पीछे छोड़ दिया है। जापानी ऑटो मेकर्स की कार मारुति वेगनार की पिछले साल 1.91 लाख यूनिट्स सेल हुई है।
इस वजह से बेस्ट है टाटा पंच
टाटा पंच के फीचर्स ने इसे मोस्ट सेलिंग कार का मुकाम दिलाया है। टाटा पंच एक 5 सीटर कार है जिसके 31 वेरिएंट्स मार्केट में शामिल है। कंपनी ने इसे 5 कलर ऑप्शन के साथ लांच किया है। इस गाड़ी में R16 डायमंड कट एलॉय व्हील्स भी लगे हैं। टाटा की इस कार को ग्लोबल एनसीएपी से क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है। टाटा पंच में 1.2 लीटर रेवोट्रोन इंजन लगा है जिससे इसे 6700 आरपीएम पर 87.8 पीएस की पावर मिलती है और 3150 से लेकर 3350 आरपीएम तक 115 एनएम का टॉर्क मिलता है। इस गाड़ी में इंजन के साथ पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी लगे हैं। इसके टॉप वैरियंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है।
टाटा पंच के विशेष फीचर्स
टाटा की इस कार का पेट्रोल वेरिएंट में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ ARAI माइलेज 20.09 KMPL है। वहीं, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यह कार 18.8 कंपल KMPL माइलेज देने का दावा करती है। यह कार सीएनजी वेरिएंट में भी मार्केट में शामिल है। टाटा पंच की सीएनजी गाड़ी की ARAI माइलेज 26.99 km/kg है।
इसलिए टाटा बनी लोगों की पहली पसंद
टाटा की नई कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ लगा हुआ है। इसके साथ ही गाड़ी में 26.03 सीएम का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद है। इसके साथ ही कार में मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी मौजूद है। टाटा पांच के एक्स शोरूम प्राइस 6,12,900 से शुरू है।