36 हजार रुपए के एरियर के लिए मांगी 20 हजार रुपए की रिश्वत, आरोपी गिरफ्तार

लोकायुक्त इंदौर की टीम ने विजेंद्र गुप्ता को इंदौर स्थित कार्यालय मे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया

इंदौर लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई ओल्ड मालवा हाउस स्थित कल्याण प्रशासक कार्यालय पर की

इंदौर। इंदौर लोकायुक्त विभाग द्वारा भ्रष्टाचार और रिश्वत अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कल्याण प्रशासक विभाग के कर्मचारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। फरियादी से एरियर निकालने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी। कार्रवाई ओल्ड मालवा हाउस स्थित कल्याण प्रशासक कार्यालय पर की गई। लोकायुक्त इंदौर की टीम ने विजेंद्र गुप्ता को इंदौर स्थित कार्यालय मे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

पूरे मामले में जानकारी देते हुए लोकायुक्त अधिकारी प्रवीण बघेल द्वारा बताया गया कि केंद्रीय श्रम मंत्रालय के अधीन कल्याण प्रशासक कार्यालय में मल्टी टास्क सर्विस के पद पर पदस्थ राजकुमार नामक व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई थी। शिकायत में बताया गया था कि उसकी वेतन विसंगति सुधार उपरांत लगभग 36 हजार रुपए एरियर की राशि उसे प्राप्त हुई है। उक्त राशि को निकालने के लिए कल्याण प्रशासनिक कार्यालय में पदस्थ अधिकारी द्वारा 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी जिसकी शिकायत के आधार पर टीम का गठन किया गया और उसके बाद में कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई श्रम कल्याण संगठन के सामने स्थित ओल्ड मालवा हाउस कल्याण प्रशासक कार्यालय में की गई है और लोकायुक्त द्वारा विजेंद्र गुप्ता के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *