जन प्रकाशन मीडिया समूह की ओर से सभी पाठकों को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
‘परिवर्तन संसार का नियम है।’ समय के साथ सब बदल जाता है। चाहे वो व्यक्ति हो, परिस्थितियां हो या फिर साल। 12 महीनों के लम्बे सफर के बाद 2024 भी हमसे अलविदा ले चुका है। हमेशा की तरह इस बार भी हमने नम आँखों से इस साल को विदा दी है और नए साल के स्वागत की तैयारियां की है। साल 2024 के इस अंतिम मोड़ पर खड़े होकर यह सोचना आवश्यक हो गया था कि इस साल हमने क्या कुछ नया सीखा, 2023 में हम जहाँ खड़े थे उससे कितने कदम आगे बढे और कितने कदम पीछे चले गए। इसी मूल्यांकन के आधार पर हम आने वाले नए साल के संकल्पों और लक्ष्यों की नींव रख पाएंगे और कोशिश करेंगे कि 2025 इस साल से बेहतर और खुशनुमा हो।
बुरी बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ें
‘जितना कम सामान रहेगा, उतना सफर आसान रहेगा। जितनी भरी गठरी होगी, उतना तू हैरान रहेगा।’ गोपालदास नीरज की यह पंक्तियाँ बताती है कि हमारे मन में बीते कल की बातें जितनी कम होगी उतनी बेहतर तरह से हम अपने आज और आने वाले कल को जी पाएंगे। नए साल का स्वागत करते हुए अपने आप से एक वादा कीजिए कि यह साल जितना भी बुरा गया हो, इस साल जो दुख, परेशानियां आपने झेली है, उनकी परछाई आप अपने नए साल पर नहीं पड़ने देंगे। बीते साल के दुखों को भी उसी के साथ अलविदा कहने से आपका नया साल और ज्यादा नया और खुशनुमा हो जाएगा।
नए साल में कुछ नया करने और सीखने के लिए तैयार रहे
हर नई चीज अपने साथ अपने हिस्से की खुशियां और दुख लेकर आती है। साल 2024 किसी के लिए बहुत अच्छा तो किसी के लिए मुश्किल भरा रहा लेकिन हम सबने 2024 में प्रवेश करने से पहले यही सोचा था कि यह हमारे जीवन का सबसे बेहतरीन साल होगा जो काफी हद तक सही साबित हुआ। इसी सकारात्मकता और उम्मीद के साथ नए साल की शुरुआत करें और नए अनुभवों को आनंद लेने के लिए तैयार रहे। नए साल में आने वाली मुश्किलें आपको परेशान कर सकती है पर उनसे मिलने वाली सीख अनमोल होगी। इसी तरह नए साल के पास कई सारे सरप्राइज छुपे होंगे जो कभी आपको खुश करेंगे, कभी दुखी कर देंगे पर उसे जीवन का हिस्सा मानकर आगे बढ़ने से ही आप नए साल में बेहतर बनेंगे और अपनी जिंदगी की किताब में एक और बेहतरीन अध्याय जोड़ पाएंगे।
नया साल, नए अवसर
साल 2025 सिर्फ नया साल नहीं बल्कि 365 नए अवसरों का पिटारा है। इन अवसरों का उपयोग करके आप कुछ नया सीख सकते हैं, पुरानी गलतियों को सुधार सकते हैं, कुछ नए रिश्ते बना सकते हैं। संकल्प लें कि नए साल के हर दिन को आप एक अवसर मानकर कुछ अच्छा, कुछ बेहतर करने का प्रयास करेंगे। नया साल हमारे जीवन में अनेक संभावनाएं लेकर आता है जिनका उपयोग करके आप अपने हर लक्ष्य, हर सपने को पूरा कर सकते हो।