इंदौर में वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को मिलेंगे निःशुल्क उपकरण एवं जरूरी सामान

इंदौर। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किये जाने हेतु इंदौर जिले के नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में परीक्षण शिविर आयोजित किये जाएंगे। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की संयुक्त संचालक सुचिता बेक तिर्की ने यह जानकारी दी की कई जगह परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने अपील की है कि चिन्हांकन शिविर में अधिक से अधिक वृद्धजन एवं दिव्यांगजन सम्मिलित होकर अपना पंजीयन करवाएं, ताकि उनकी आवश्यकता के अनुसार उन्हें उपकरण प्रदाय करने के लिए चिन्हित किया जा सके। शिविर का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।

कब कहां लगेंगे शिविर

  • 23 दिसम्बर को जनपद पंचायत इंदौर की ग्राम पंचायत खुडेल बुजुर्ग में
  • 26 दिसम्बर को महू जनपद परिसर में
  • 27 दिसम्बर को सॉवेर जनपद परिसर में
  • 30 दिसम्बर को देपालपुर जनपद परिसर में
  • 31 दिसम्बर को इंदौर शहर में जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र (डीडीआरसी भवन) रेडीमेड काम्प्लेक्स के पास समाज कल्याण परिसर परदेशीपुरा

वयोश्री योजना के तहत मिलेंगे उपकरण

सी.एस.आर योजना के तहत वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरणों बैसाखी, ट्राइपॉड, व्हीलचेयर, वॉकर, वार्किंग स्टिक, श्रवण यंत्र, कमोड के साथ व्हील चेयर, कॉर्फमोड के साथ चेयर स्टूल, फूट केयर यूनिट, स्पाइन सपोर्ट, लंबो सेकल बेल्ट, सर्वाइकल कोलेट आदि के लिये पात्रताधारी चिन्हांकन किये जाएंगे।

पात्रताधारी के लिये आवश्यक दस्तावेज

सी.एस.आर योजना के तहत पात्रताधारी के लिये आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, आय प्रमाण-पत्र ग्राम प्रधान/सरपंच/तहसीलदार या अन्य राजस्व विभाग द्वारा जारी प्रार्थी को आमदनी 22 हजार 500 रुपये मासिक या इससे कम हो एवं प्रार्थी का फोटो आदि लाना आवश्यक रहेगा। सिविल सर्जन द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र 40 प्रतिशत से अधिक, प्रमाण पत्र यूडीआईडी कार्ड अनिवार्य, आय प्रमाण पत्र संस्थान के मुखिया, ग्राम प्रधान/सरपंच/ तहसीलदार या अन्य राजस्व विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र आवश्यक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *