जानकारी के अनुसार जबलपुर पुलिस के इस आदेश का मुख्य उद्देश्य था त्योहारों के समय शांति बनाए रखना
जबलपुर एसपी कार्यालय ने अपने संशोधित आदेश में जुआ खेलने वालों पर कार्रवाई के दौरान सावधानी बरतने की दी है सलाह
दिपावली जहां एक ओर खुशियों का, उत्साह का त्योहार है तो वहीं, दूसरी ओर इस दौरान कई लोगों के द्वारा जुआ भी खेला जाता है। जुए के खिलाफ पुलिस प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई भी करता है। इसीलिए अक्सर दिवाली के दौरान पुलिस के द्वारा जगह-जगह छापे मारकर जुआरियों को गिरफ्तार किया जाता है। लेकिन इस भागदौड़ में कई बार अनहोनी होने की भी आशंका रहती है। किसी तरह की अनहोनी न हो इसलिए जबलपुर पुलिस ने एक आदेश पत्र जारी किया था, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दीपावली से ग्यारस तक जुए खेलने वालों पर छापेमारी से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए हैं। हालांकि विवाद के चलते, कुछ घंटों के भीतर एसपी कार्यालय ने एक संशोधित आदेश जारी किया, जिसमें जुआ खेलने वालों पर कार्रवाई के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
जबलपुर एसपी द्वारा जारी आदेश में लिखा गया कि, दीपावली पर्व से ग्यारस तक जुआ खेले जाने की अधिकांश शिकायते प्राप्त होती हैं। जुए की सूचना पर कोई भी रेड कार्यवाही बिना संबंधित राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी के संज्ञान में लाये नहीं होगी। जुआ रेड कार्यवाही के पूर्व अच्छे तरीके से पता कर लिया जाए कि आसपास कुओं, तालाब, नहर, नदी तो नहीं है, यदि है तो रेड कार्यवाही नहीं होगी, पुलिस की उपस्थिति का एहसास कराया जाए, ताकि वे खुद भाग जाएं।
विवाद के चलते एसपी कार्यालय ने एक संशोधित आदेश जारी किया, जिसमें जुआ खेलने वालों पर कार्रवाई के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। आदेश में लिखा गया कि- जबलपुर एसपी द्वारा संशोधन आदेश के माध्यम से स्मरण कराया जाता है कि जुआ के सबंध में सूचना प्राप्त होने पर राजपत्रित अधिकारियों के संज्ञान में लाये जाने के उपरान्त जुआ रेड करने की कार्यवाही की जावें, साथ ही तालाब, नदी, कुआ आदि के आसपास एवं बहुमंजिला इमारतों में जुआ रेड के दौरान सावधानी रखी जाए। निर्देश का कड़ाई से पालन किया जाए।