हैदराबाद। एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद में जुबली हिल्स स्थित घर के बाहर कुछ लोगों ने पथराव और विरोध प्रदर्शन किया है। इस मामले में जेएसी नेताओं पर तोड़फोड़ का आरोप लगा है और पुलिस ने जेएसी के नेताओं को हिरासत में लिया है। इस मामले के आरोप में उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के छह सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार शाम करीब 4:45 बजे हुई। कुछ लोग नारे लगाते हुए और तख्तियां लेकर ‘पुष्पा’ एक्टर के आवास के बाहर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। घटनास्थल से मिले फुटेज सामने आए है, जिसमें अल्लू अर्जुन के घर के बाहर टूटे हुए गमले, टूटे हुए कांच और बिखरे हुए पौधे दिखाई दे रहे हैं, जो पथराव के कारण हुए थे।
प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता के घर के बाहर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जेएसी के नेताओं को हिरासत में ले लिया है। इस घटना के दौरान अल्लू अर्जुन अपने घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है और प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की।