हरियाणा में शनिवार को सभी 90 सीट के लिए मतदान संपन्न हुआ। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी
भाजपा-कांग्रेस के अलावा अन्य दलों को एग्जिट पोल में 2 से 14 सीटों तक का अनुमानित आंकड़ा मिलता दिख रहा
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल में यह संभावना जताई गई है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है। हरियाणा के लोगों ने राज्य में मौजूदा सरकार को बदलने और कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए अपनी मुहर लगा दी है। यह बात हरियाणा को लेकर आए ताजा एग्जिट पोल कह रहे हैं। हरियाणा में शनिवार को सभी 90 सीट के लिए मतदान संपन्न हुआ। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।
एक्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत
रिपब्लिक-मैट्रिज’ के एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस को 55-62 सीट और बीजेपी को 18-24 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। इस सर्वे में यह भी कहा गया है कि इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) को तीन से छह और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को शून्य से तीन सीट मिल सकती हैं। इसके अलावा अन्य के खाते में दो से पांच सीट जा सकती हैं। ‘इंडिया टुडे-सी वोटर’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि कांग्रेस को भारी बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। कांग्रेस को 50-88 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है और बीजेपी के खाते में 20-28 सीट जाने की संभावना जताई गई है।
दोनों पार्टियों ने किए बड़ी जीत के दावे
एग्जिट पोल्स में तो बीजेपी को बड़ी हार मिलती नजर आ रही है लेकिन बीजेपी के नेता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दावा है कि 8 अक्टूबर को जब विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे तो बीजेपी ही राज्य में सरकार बनाएगी। दूसरी ओर हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा का दावा है कि कांग्रेस एग्जिट पोल के आंकड़ों से भी ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 साल बाद सत्ता में वापसी करेगी। हरियाणा में अन्य दलों के लिए भी स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं है, उन्हें एग्जिट पोल में 2 से 14 सीटों तक का अनुमानित आंकड़ा मिलता दिख रहा है।
#Assemblyelection2024 #Vidhansabhaelection2024 #J&KAssemblyelection2024 #Haryanaassemblyelection2024 #haryanaassemblyelectionexitpolls