मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, केंद्र ने 2,000 और सीआरपीएफ जवान भेजने का फैसला किया

मणिपुर में 15 सितंबर की शाम 3 बजे तक इंटरनेट बैन रहेगा

इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व के जिला मजिस्ट्रेटों ने लगाया पूर्ण कर्फ्यू

इंफाल। मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा शुरू हो गई है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। मणिपुर की राजधानी में कानून और व्यवस्था से संबंधित हालिया स्थिति को देखते हुए, इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व के जिला मजिस्ट्रेटों ने मंगलवार, 10 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोनों जिलों में कर्फ्यू लगा दिया है। इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम के डीएम ने कहा कि उन्होंने सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक कर्फ्यू में छूट के पिछले आदेश को हटा दिया है और दोनों जिलों में तत्काल प्रभाव से अगली सूचना तक पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया है।

मणिपुर की राजधानी इंफाल में छात्रों ने लगातार दूसरे दिन राजभवन की ओर मार्च निकाला। छात्रों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया और पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे। हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र ने मणिपुर में 2,000 और सीआरपीएफ जवान भेजने का फैसला किया है। राज्य में 15 सितंबर की शाम 3 बजे तक इंटरनेट बैन रहेगा। दो दिन गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज भी पूरी तरह से बंद रहेंगे।

छात्रों का नेतृत्व कर रहे एम. सनाथोई चानू ने बताया कि हमने DGP, राज्य सरकार के सुरक्षा सलाहकार को हटाने की मांग की है। CRPF के पूर्व DG कुलदीप सिंह के नेतृत्व में बनी यूनिफाइड कमांड राज्य सरकार को सौंपने की मांग की है। यानी, सेंट्रल और स्टेट फोर्स की कमान केंद्र की बजाय मुख्यमंत्री के पास हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *