एनआईए ने भी अनमोल बिश्नोई को मोस्ट वांटेड बताते हुए उसके ऊपर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी तक अमेरिका ने आधिकारिक रूप से अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी की सूचना नहीं दी है, लेकिन भारत की जांच एजेंसियों से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में बंद है।
इस साल अप्रैल में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग और 12 अक्टूबर को नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में अनमोल बिश्नोई का नाम आया था। हाल ही में एनआईए ने भी अनमोल बिश्नोई को मोस्ट वांटेड बताते हुए उसके ऊपर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। पिछले महीने कनाडा में आतंकी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला की गिरफ्तारी के बाद अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी को एजेंसियां काफी अहम मान रही हैं। माना जाता है कि अनमोल कनाडा में रहता है और अक्सर अमेरिका आता-जाता रहता है। सूत्रों के अनुसार, अनमोल बिश्नोई को चार-पांच दिन पहले कैलिफोर्निया में गिरफ्तार किया गया है।
माना जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की जांच कर रही मुंबई पुलिस अनमोल बिश्नोई को लेकर अमेरिकी एजेंसियों के साथ संपर्क में थी और इसी सिलसिले में उसकी गिरफ्तारी हुई है। सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के मामले में मुंबई पुलिस अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर चुकी थी।
बताया जाता है कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जेल में होते हुए भी रंगदारी की वारदातों को अंजाम देता है। उसकी गैंग के सक्रिय सदस्य जो विदेशों में छिपे हैं। वे इस गैंग का संचालन कर रहे हैं। जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बड़े कारोबारियों से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगे जाने की कई घटनाएं पिछले एक साल में हुई है। जिन कारोबारियों ने रंगदारी नहीं दी, उन पर जानलेवा हमले भी कराए गए। जयपुर के दुर्गापुरा स्थित जी क्लब के मालिक से भी 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी नहीं दिए जाने पर 28 जनवरी 2024 की आधी रात को फायरिंग की गई।