शातिर चोर हाईवे पर खड़े ट्रक, डम्फर और कॉलोनियों में खड़े वाहनों से चुराते थे बैटरियां
चौर गैंग पर कई अपराध- नकबजनी, चोरी, आर्म्स एक्ट के मामले विभिन्न थानों में हैं दर्ज
इंदौर। थाना तेजाजी नगर, इंदौर ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। 2 दिसंबर 2024 को फरियादी योगेश पिता अवंतीलाल पटेल निवासी रालामण्डल के द्वारा बताया गया कि 28 नवंबर को मैंने अपनी महिन्द्रा डम्फर को दोपहर करीब 2 बजे लोटस गार्डन कॉलोनी में खड़ी की थी। दूसरे दिन सुबह अपना डम्फर लेने आया तो डम्फर में दो बैटरियां नही दिखी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना तेजाजी नगर में अपराध दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
इंदौर नगरीय क्षेत्र में चोरी के अपराधों में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून/व्यवस्था) इंदौर अमित सिंह द्वारा निर्देश दिए गए थे। उन निर्देशों के पालन में बिनोद कुमार मीना, पुलिस उपायुक्त जोन-01 के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन अनुसार आलोक कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 इंदौर की निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त, आजाद नगर द्वारा थाना प्रभारी तेजाजी नगर को निर्देश दिए गए थे।
उन निर्देशों के पालन में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए घटना से जुड़े सभी तथ्यों का बारिकी से विश्लेषण किया गया एवं सबूत इकट्ठे किए गए। टीम के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए एवं आसपास के लोगों से चोरी गई बैटरियों के संबंध में पुछताछ करते हुए सूचना मिली की एक व्यक्ति 4-5 दिन पहले लोटस गार्डन के सामने से एक डम्फर से बैटरियां चोरी कर ले जाते हुए दिखा था। बाद में आरोपी गोविन्दा पिता पप्पू बैरागी उम्र 25 वर्ष निवासी झुग्गी झोपड़ी खण्डवा रोड़ इंदौर द्वारा बैटरी की चोरी किया जाना पता चला। आरोपी गोविन्दा बैरागी को गिरफ्तार कर उससे पुछताछ किए जाने पर उसके द्वारा वे दो बैटरी चोरी करने सहित बायपास रोड़ एवं खण्डवा रोड़ पर ट्रकों एवं डंफरों से 30 बैटरी चोरी किया जाना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि कुछ बैटरियां उसके पास है एवं कुछ उसके साथी राहुल पिता प्रदीप गवई उम्र 23 साल नि. रेती मण्डी थाना राजेन्द्र नगर इंदौर को बेची गई है। राहुल गवई को भी आरोपी बनाया गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 30 नग विभिन्न कंपनियों की बैटरियां जिनकी किमत करीब 3,50,000/- रुपए को जब्त किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।