इंदौर पुलिस का रचनात्मक प्रयोग, दो फरार बदमाशों पर 1 रुपए का इनाम घोषित करते हुए जारी किया पोस्टर
आम जनता के मन से बदमाशों का भय निकालने के लिए रखा गया है 1 रुपए का इनाम
इंदौर। इंदौर पुलिस जहां आम लोगों के लिए नम्र है, तो वहीं बदमाशों लिए काफी सख्त भी है। शहर की पुलिस अपनी कार्यशैली में अक्सर रचनात्मक प्रयोग भी करती रहती है। अब इंदौर पुलिस ने दो फरार बदमाशों पर 1 रुपए का इनाम घोषित करते हुए पोस्टर जारी किए हैं। इसके साथ ही यह आश्वासन भी दिया है कि अपराधियों के बारे में जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। आपको बता दें एक सप्ताह पहले ‘माली हत्याकांड’ के गवाह को धमकाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जबकि उसका एक साथी अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। इसके अलावा सदर बाजार में हाल ही में चाकूबाजी करने वाले एक अन्य गुंडे पर भी 1 रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
इंदौर के डीसीपी विनोद मीणा द्वारा बताया गया कि अक्सर देखा जाता है कि गंभीर अपराधों में फरार चल रहे बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस हजारों रुपए का इनाम घोषित करती है, जिसके कारण बदमाश स्वयं पर हुए इनाम घोषित का खौफ स्थापित कर स्वयं को बड़ा बदमाश बताते हैं। इसी मुद्दे के तहत इंदौर में बदमाशों पर मात्र 1 रुपए का इनाम घोषित किया गया है और उनकी धर पकड़ के लिए भी टीम तैनात की गई है। पहली बार ऐसा देखने में आया है कि किसी बदमाश के ऊपर पुलिस ने 1 रुपए का इनाम घोषित किया हो। फिलहाल सदर बाजार के रहने वाले तबरेज और एरोड्रम के रहने वाले सौरभ पर यह इनाम घोषित किया गया है और उनकी तलाश की जा रही है। ये इनाम के पोस्टर विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे ताकि उनकी सूचना देने वाले को इनाम दिया जा सके।
जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत किसी भी अपराधी पर इनाम घोषित कर सकती है। किसी अपराधी पर एक रुपए का इनाम घोषित करना उस अपराधी का आम जनता से भय निकालना और उस अपराधी का कानून के सामने बहुत ही छोटा, बोना कद होना अर्थात उस अपराधी की एक रुपए की हैसियत होना दिखाता है।