लंदन में ‘फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम में शामिल हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
इन्वेस्टर्स को आमंत्रित करते हुए सीएम बोले- आप मप्र में निवेश कीजिए, हम अलग-अलग प्रकार की सभी सुविधाएं दे रहे हैं
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लंदन में आयोजित प्रवासी समुदाय और “फ्रेंड्स ऑफ एमपी” के सदस्यों को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि हमारा इंदौर हर क्षेत्र में आगे है, इसलिए तो पूरे मध्य प्रदेश को इंदौर जैसा बनाना है। सीएम ने इन्वेस्टर्स को मध्य प्रदेश में निवेश करने का न्योता भी दिया।
सीएम ने अपनी स्पीच में कहा कि मध्यप्रदेश में हर क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। आयुष्मान कार्ड धारक को अगर गंभीर स्थिति में इलाज के लिए कहीं बाहर ले जाना हो, तो उसके लिए हमारी सरकार ने एयर एंबुलेंस सेवा की निशुल्क व्यवस्था की है। मध्य प्रदेश में मेडिकल डिवाइस पार्क बन रहे हैं, मेडिकल कॉलेजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, सभी जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का संचालन हो रहा है।
सीएम ने लंदन में कहा कि हमारी मध्यप्रदेश की डबल इंजन सरकार आधारभूत संरचना के विकास पर निरंतर कार्य कर रही है। हम गर्व महसूस करते हैं कि हमने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है। गांव- गांव तक सड़कों का जाल बिछाया और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की है। आप मध्यप्रदेश में निवेश कीजिए, हम अलग-अलग प्रकार की सभी सुविधाएं दे रहे हैं।
CMmohanyadavvisitlondon