भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। भारत को इसके बाद नवंबर के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां उसे पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है।

बेंगलुरु में आज भारी बारिश की संभावना है। बेंगलुरु में बीते दिनों में इतनी बारिश हुई कि वहां के सड़कों पर काफी पानी जमा है। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले दिन के खेल पर भी इसका असर पड़ सकता है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच स्पिनरों की मददगार रहती है ऐसे में भारतीय स्पिनर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्टार स्पिन जोड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ गेंद के अलावा बल्ले से भी प्रभावित किया था और वे पहली पसंद होंगे। जसप्रीत बुमराह भी फॉर्म में हैं जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट में 11 विकेट लिए। आकाश दीप तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ दे सकते हैं। हालांकि, भारत बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव या बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को भी उतार सकता है जो निचले क्रम पर उपयोगी बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।

 

#indvsnztestseries2024 #indiavszealandtestseries2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *