छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में हुई वारदात के बाद कही अपनी बात, पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे कैबिनेट मंत्री
इंदौर। छत्रीपुरा इलाके में पिछले दिनों हुए विवाद के बाद प्रशासन के द्वारा तत्परता दिखाते हुए पूरे मामले को शांत कराया गया है। इस मामले में अब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपनी बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन काफी सक्रिय है लेकिन अगर इसमें सही चेहरे चिन्हित नहीं हुई तो मैं देखूंगा कि शहर में कौन अशांति फैला रहा है। मेरे हाथ लग गए तो उन्हें उल्टा लटकाकर शहर में घुमाऊंगा।
मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि प्रशासन काफी सक्रिय है। कार्रवाई करेगा, लेकिन ऐसा लगा कि हमें भी शामिल होना पड़ेगा तो हम पीछे नहीं हटेंगे। इस शहर के लिए हम कुछ भी कर सकते है। इंदौर में जो भी दंगा फैलाएगा वह यहां नहीं रह पाएगा। हमें पता लगा कि यह वह शख्स है तो वह इंदौर में नहीं रह सकेगा। हम भी पीछे नहीं हटेंगे। जो भी इंदौर का किसी भी तरह से कोई नुकसान करेगा हम हर तरह से उसे समाप्त करेंगे।
#kailashvijayvargiya