अमेरिका में आज हो रही वोटिंग, वोटर्स तय करेंगे ट्रम्प और कमला हेरिस में से कौन बनेगा राष्ट्रपति

अमेरिका के मतदान में 17 करोड़ वोटर्स हिस्सा लेंगे जिसमें से 26 लाख वोटर्स भारतीय है

वोटिंग से एक दिन पहले दोनों उम्मीदवारों ने वोटर्स को लुभाने के लिए लगाया जोर

विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्र की सरकार का चुनाव आज अमेरिकी जनता करेगी। डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच चल रही रेस का नतीजा अब वोटर के हाथों में है। मतदान में 17 करोड़ वोटर हिस्सा लेंगे जिसमें से 26 लाख वोटर भारतीय है। सबकी नजर उन सात स्विंग स्टेट पर रहेगी जिनकी 93 सीट तय करेगी कि सबसे पुराने लोकतंत्र की गद्दी का हक़दार कौन बनेगा। यह पहला ऐसा अमेरिकी चुनाव है जिसमें आखरी समय तक यह नहीं पता चल रहा है कि सियासत किसके हाथों में जाएगी।

इस तरह होता है अमेरिका का चुनाव

अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव सीधे नहीं किया जाता है। वोटर एलेक्ट्रोल कॉलेज के इलेक्टर्स के लिए वोट डालते हैं। बाद में यह इलेक्टर्स राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं। अमेरिका में कुल 538 इलेक्ट है जो प्रतिनिधि सभा के 435 सदस्यों 100 सीनेटर और वॉशिंगटन डीसी के तीन इलेक्टर के रिप्रेजेंटेटिव है जिस पर कैंडिडेट को इनमें से 270 इलेक्ट्रॉन वोट मिल जाते हैं सरकार उसी की बनती है। हर राज्य के निर्वाचकों का आवंटन अमेरिकी कांग्रेस में उसके प्रतिनिधित्व की मौजूदगी से तय किया जाता है। उदाहरण के तौर पर कैलिफोर्निया जैसे बड़े राज्यों में उत्तरी डकोटा (3) जैसे छोटे राज्य की तुलना में अधिक निर्वाचक (55) है। जिस कैंडिडेट को सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं उसे उस राज्य के इलेक्टोरल वोट का मालिक मान लिया जाता है। जैसे भारत में परिसीमन के बाद वोटर और सीट का आकार बदल जाता है इस तरह अमेरिका में भी यह बदलाव होता है।

स्विंग स्टेट तय करेंगे किसकी होगी जीत

वर्तमान में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में सात स्विंग स्टेटस को जरुरी माना गया है क्योंकि इनके बीच काफी कड़ा मुकाबला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पेंसिलवेनिया, नेवाडा, नॉर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया और एरीजोना से डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं। वही विस्कॉन्सिन और मिशीगन से कमला हैरिस आगे चल रही है। इन राज्यों से आने वाले नतीजे चुनाव को कभी भी पलट सकते हैं। यह राज्य कभी भी किसी एक पार्टी के लिए वोट नहीं करते हैं इसलिए इन्हें फ्लोटिंग वोटस या फ्लोटिंग राज्य समझा जाता है।

वोटर्स को लुभाने के लिए लगाया अंतिम जोर

वोटिंग से एक दिन पहले दोनों उम्मीदवारों ने वोटर्स को लुभाने के लिए काफी जोर लगाया। सोमवार को अपने अभियान रैली में बोलते हुए कमला हैरिस ने कहा कि उनकी टीम आशावादी और उत्साही है लेकिन उन्होंने मतदाओं से अपनी आवाज बुलंद करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पेंसिलवेनिआ चुनाव का परिणाम तय कर सकता है और हमें यह जीतना होगा। यह इतिहास की सबसे करीबी दौड़ में से एक हो सकती है इसलिए आपका हर एक वोट मायने रखता है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी भाषण में कहा कि मौजूदा बाइडेन प्रशासन की वजह से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को क्षति पहुंची है। कमला के आने से यह स्थिति और खराब होगी। हम चुनाव जीत रहे हैं।

ओबामा ने की कमला की तारीफ

कमला हैरिस को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का काफ़ी सहयोग मिल रहा है। ओबामा ने हैरिस की तारीफ करते हुए कहा कि देश में अधिकांश लोग अच्छे और उदार है। उन्होंने यह भी कहा कि डेमोक्रेट कमला हैरिस राजनीति में इन मूल्यों को दर्शाएगी। मेरा मानना है कि इस देश में अधिकांश लोग अच्छे, उदार, ईमानदार और निष्पक्ष है और चाहे वह डेमोक्रेट हो या रिपब्लिकन या स्वतंत्र वह चाहते हैं कि उनकी राजनीति में यह मूल्य प्रतिबिंबित हो। कमला हैरिस और टीम वोल्ट्ज़ के साथ हमें यही मिलेगा।

 

#donaldtrump #kamalaharris #americapresidentelection2024 #americalacalelection2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *