आरोपी ने 8 अगस्त की रात को ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या कर दी थी
इस घटना के विरोध में 42 दिनों तक डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन किया था
कोर्ट ने अब तय किया है कि 11 नवंबर से रोज इस केस की सुनवाई होगी
कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी पर 87 दिन बाद सियालदह कोर्ट ने आरोप तय कर दिया है। 11 नवंबर से रोज इस केस की सुनवाई होगी। 4 नवंबर को हुई पेशी के बाद पुलिस संजय को बाहर लेकर निकली तो उसने कैमरे के सामने कहा कि ममता सरकार उसे फंसाने की कोशिश कर रही है। उसे मुंह न खोलने की धमकी दी गई है। आरोपी ने 8 अगस्त की रात को ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके विरोध में 42 दिनों तक डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन किया था।
सीबीआई की जांच में सिद्ध हुआ आरोप
मामले की जांच कर रही सीबीआई ने चार्जशीट में संजय रॉय को मुख्य आरोपी बताया है। चार्जशीट में कहा गया है कि पीड़िता के शरीर से मिले खून के सैंपल आरोपी के खून से मैच हुए है। क्राइम सीन पर मिले छोटे बाल भी फोरेनसिक जांच में आरोपी से मैच हुए है। 100 गवाहों के बयान, 12 पॉलिग्राफी टेस्ट की रिपोर्ट, CCTV फूटेज, फोरेनसिक रिपोर्ट, मोबाइल की कॉल डिटेल्स समेत कई महत्वपूर्ण जानकारी इस चार्जशीट में शामिल है।
केस में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार हुए प्रिंसिपल
बता दें कि इस केस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था। कोर्ट ने इस केस पर बड़ा एक्शन लेते हुए डॉक्टर की सुरक्षा बढ़ाने और वर्कप्लेस पर उनकी स्थिति बेहतर करने के निर्देश दिए थे। कोलकाता हाई कोर्ट ने केस की जांच कोलकाता पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंप दी थी। तमाम सबूतो और जांच के बाद सीबीआई ने संजय राय को इस केस का आरोपी घोषित किया है संजय राय के साथ ही कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को भी इस मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।