मासूम किशु का शव नाले में मिला, बच्चे की मां की ज़ुबान पर केवल एक ही शब्द था बच्चा मिला क्या…

इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र से लापता हुआ बच्चा किशु बागवान का शव नाले में मिला। शहर की पुलिस और परिजन लगातार बच्चे की तलाश में जुटे हुए थे। पुलिस शहर में कई टीम बनाकर आसपास के क्षेत्र और सूचना के आधार पर तलाश कर रही थी लेकिन 4 साल के बच्चे का कहीं पर भी पता नहीं लग पाया था। 4 साल के लापता किशु के पिता ने 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था।

बता दें कि 4 साल के बच्चे के पिता राहुल एक निजी कंपनी में मैनेजर हैं और गणेश चतुर्थी के उद्यापन समारोह में शामिल होने के लिए मामा ससुर के यहां पर परिवार के साथ आए हुए थे। अचानक से हुए इस घटनाक्रम के बाद से ही पिता भी पुलिस और अन्य परिजनों के साथ बच्चे को लगातार तलाश रहे थे। जहां पर से बच्चा लापता हुआ वहां से करीब 200 से 250 मीटर की दूरी पर से रोड गुजरती है और पीछे की ओर एक नाला भी बहता है और नजदीकी रेलवे ट्रैक भी है। इन तमाम स्थानों पर पुलिस ने सर्चिंग दो दिनों से जारी रखी थी।

4 साल के बच्चे किशू की मां नम आंखों से हर किसी से पूछ रही थी कि उनका बच्चा कहीं पर मिला है क्या। घर पर कोई भी पुरुष पहुंचता था तो तुरंत मां की जुबान पर एक ही शब्द होता है कि बच्चे का कुछ पता चला है क्या। मां के इन मासूम सवालों का जवाब अभी तक ना पुलिस दे पा रही थी और ना ही कोई लोग।

 

#bangangapolice #indorepolice #kishubagwan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *