संघ के घोष शिविर में पंद्रह हजार से ज्यादा स्वयंसेवक व आमंत्रित लोग शामिल होंगे
शिविर में मालवा प्रांत के अलावा घोष वादन के लिए दूसरे शहरों से चयनित स्वयंसेवक भी आएंगे
इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में एक बड़े आयोजन की मेजबानी इंदौर करने जा रहा है। संघ का घोष शिविर 31 दिसंबर से तीन जनवरी तक इंदौर के दशहरा मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। चार दिन तक लगने वाले इस शिविर में संघ प्रमुख मोहन भागवत आएंगे। इस शिविर में संघ के स्वयंसेवक घोष वादन प्रस्तुत करेंगे। बताया जा रहा है कि इस तरह का शिविर मालवा प्रांत में पहली बार लगाया जा रहा है। घोष शिविर में पंद्रह हजार से ज्यादा स्वयंसेवक व आमंत्रित लोग शामिल होंगे।
संघ के शताब्दी वर्ष का यह पहला सबसे बड़ा आयोजन होगा। इसके बाद अलग- अलग शहरों में आयोजन होंगे। सात माह पहले इंदौर में संघ की बड़ी बैठक हुई थी। उसमे संघ प्रमुख मोहन भागवत शामिल हुए थे। उस बैठक में तय हुआ था कि संघ के शताब्दी वर्ष को सादगी से मनाया जाएगा और संघ खुद को मजबूत करने पर जोर देगा। इंदौर के घोष शिविर की योजना भी उसी बैठक में बनी। पहले इसके लिए एक स्कूल का चयन किया गया था, लेकिन अब यह शिविर दशहरा मैदान में होगा।
शिविर के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत इंदौर आएंगे और शहर के प्रमुख लोगों से भी चर्चा करेंगे। शिविर में मालवा प्रांत के अलावा घोष वादन के लिए दूसरे शहरों से चयनित स्वयंसेवक भी आएंगे। शिविर में भी शहर के गणमान्य नागरिकों, शिक्षाविदो, चिकित्सक, खिलाड़ी, रंगकर्मी सहित अन्य लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा।