उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल बोले- आयुष्मान जिला अभियान को जनअभियान बनाया जाएगा
आयुष्मान भारत “निरामयम” योजना अंतर्गत 70 व 70+ आयु के वृद्धजन के विशेष आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं
उज्जैन। आयुष्मान जिला महाअभियान 7, 8 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्र की प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र और नगर निगम के छह जोन पर वृद्धजनों एवं श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव ने कहा कि आयुष्मान जिला अभियान को जनअभियान बनाया जाएगा।
उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की सभी शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को आसानी से मिले इसके लिए कैंप, जनअभियान का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में आयुष्मान भारत “निरामयम” योजना अंतर्गत 70 व 70+ आयु के वृद्धजन के विशेष आयुष्मान कार्ड 29 अक्टूबर से बनाए जा रहे हैं। उज्जैन जिले में आयुष्मान अभियान 7 व 8 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। अभियान सुबह 9 से शाम 6 तक किया गया। आयुष्मान अभियान में वृद्धजनों के विशेष आयुष्मान कार्ड एवं भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल के श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड नगरीय क्षेत्रों की सभी 375 आंगनवाड़ी केंद्रों पर बनाए जाएंगे। सुबह से ही 70 प्लस के बुजुर्ग केंद्र पर पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा रहे थे।
कलावती यादव निगम सभापति ने बताया कि उज्जैन जिले में बड़ी संख्या में एक साथ आयुष्मान कार्ड बनाए गए। वृद्ध हितग्राहियों के आधार बायोमैट्रिक डेटा अपडेट करवाने की व्यवस्था सभी जोन कार्यालयों में थी। आयुष्मान जिला महाअभियान अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों को 6 जोन में बांटा गया है। 54 सेक्टर अधिकारी 6 जोनल अधिकारियों के नियंत्रण में कार्य कर रहे थे एवं प्रत्येक 2 घंटे में कार्य प्रगति की रिपोर्ट अधिकारियों को दी गई।
नगरीय अभियान में बीएलओ, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता, एएनएम की मोबिलाइजेशन टीम 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक हितग्राहियों के घर-घर दस्तक देकर हितग्राहियों को निकटतम आंगनवाड़ी केंद्र पर विशेष आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे। 70/70+ वर्ष के वृद्धजन जिनके पूर्व में आयुष्मान कार्ड बने हुए उन्हें भी पुनः 70+ वर्ष के वृद्धजनों के विशेष आयुष्मान कार्ड बनवाने होंगे। इससे उन्हें पृथक से 5 लाख रुपए के उपचार का फायदा मिलेगा। इसी के साथ आधार बायोमैट्रिक डेटा अपडेट करने के लिए नगर निगम के सभी 6 जोन कार्यालयों पर वृद्धजनों एवं श्रमिकों के आधार डाटा अपडेट करने की सुविधा रहेगी।