संत समाज ने किया राहुल गांधी के बयान का विरोध, भाजपा ने भी दर्ज कराई नाराजगी
बीजेपी प्रवक्ता बोले, राहुल गांधी और उनके परिवार ने हिन्दू भावना को आहत करने का रिकॉर्ड स्थापित किया है
इंदौर। सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अक्सर अपने बयानों के कारण मुश्किल में फंस जाते हैं। हाल ही में राम मंदिर पर दिए उनके बयान से साधु संत समाज उनकी कड़ी आलोचना कर रहा है। भाजपा के प्रमुख नेता भी उनके बयान का विरोध कर रहें है।
राम मंदिर स्थापना में हुआ सिर्फ नाच गाना- राहुल
हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ा बयान दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके एक वीडियो में वह कहते दिखाई दे रहें है कि ‘उन्होंने (केंद्र सरकार) अमिताभ बच्चन, अडानी, अम्बानी को आमंत्रित किया। क्या वहां एक भी किसान या मजदूर था? वहां बस डांस चल रहा था।’ उनके इस बयान पर भाजपा और संतों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है ।
अभी भारतीय संस्कृति को नहीं समझ सके हैं राहुल
भाजपा नेता तीर्थ सिंह रावत ने कहा कि शायद वह (राहुल गांधी) अभी भी भारतीय संस्कृति को नहीं समझ पाए है। जब वह भारतीय संस्कृति को समझने में सक्षम होंगे तभी वह इन सब (अनुष्ठान) को समझ पाएंगे। आम लोग भी उस उत्सव में शामिल थे।
राम मंदिर का विरोध करते हैं राहुल
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पुनावाला ने भी राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी और उनके परिवार ने हिन्दू भावना को आहत करने का रिकॉर्ड स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का मानना है, ‘लेना है वोटबैंक का वोट, तो करो हिंदू आस्था पर चोट’। उन्होंने यह भी कहा कि क्या किसी अन्य आस्था और उनके पवित्र अवसरों के बारे में ऐसा कहा जा सकता है। राहुल के परिवार ने राम जी के अस्तित्व, राम मंदिर का विरोध किया है। उनकी सरकार ने हिंदू आतंक गढ़ा है और अब उन्होंने द्वारका पूजा को भी नाटक करार दिया है।
राहुल का बयान गलत, मंदिर में सभी आ सकते हैं
राहुल के बयान पर अयोध्या के साधु संतों की प्रतिक्रिया भी सामने आयी है। उनका कहना है कि राहुल की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। आचार्य पीठ दशरथमहल बड़ा स्थान के महंत बिंदुगाध्याचार्य देवेंद्र प्रसाद आचार्य ने कहा कि राहुल को बोलने के पहले विषय की गंभीरता के बारे में सोचना चाहिए। राम मंदिर से अयोध्या नहीं बल्कि पूरे देश की आस्था से जुडी है। यहां राजा से लेकर रंक तक सभी आते हैं। उनकी इस टिप्पणी को कहीं से भी न्यायसंगत नहीं कहा जा सकता है।
देश और संस्कृति को बदनाम करते हैं राहुल
राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा से राम मंदिर के अस्तित्व को नकारती रही है। ऐसे में उनके नेता ऐसे ही बयान देंगे। जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी। विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री ने राहुल को झूठों का सरदार बताते हुए कहा कि वह देश समाज व संस्कृति को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
#rahulgandhi #haryanaassemblyelection2024