कांग्रेस ने बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत राजधानी में सामूहिक उपवास का आयोजन किया
जीतू पटवारी बोले- महिलाओं के प्रति अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार कार्रवाई करने के बजाय मौन हैं
भोपाल। कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत राजधानी में सामूहिक उपवास का आयोजन किया। प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने यह आयोजन किया। इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, दिग्विजय सिंह, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, लखन घनघोरिया समेत अनेक नेता व पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस के इस कार्यक्रम के लिए प्रत्येक जिले से 100-100 लोगों को लाने का लक्ष्य तय किया गया था। इसके लिए संगठन की ओर से सभी जिला व शहर कांग्रेस के अध्यक्षों के साथ बेटी बचाओ अभियान के जिला प्रभारियों को पत्र भी भेजा गया था। इसके साथ ही साथ ही मप्र कांग्रेस के सभी पूर्व पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षों, मंडल और सेक्टर अध्यक्षों समेत तमाम जनप्रतिनिधियों को उपवास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल बुलाया गया।
इस दौरान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के राज में महिलाएं-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। महिलाओं के प्रति अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार कार्रवाई करने के बजाय मौन हैं। सरकार की इसी खामोशी के विरोध में ‘बेटी बचाओ अभियान’ के अंतर्गत मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेतागण और कार्यकर्ता उपवास पर हैं। पूरी कांग्रेस पार्टी गांधीवादी तरीके से समाज के इस दुशासन का अंत करेगी। जीतू पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, रोजगार तो नहीं दे पाए लेकिन नशा करने वाले दो करोड़ युवाओं को नशेड़ी बना दिया है।