मऊ जिले के जिला अस्पताल में डॉक्टरों की शिकायत मिलने पर सपा सांसद राजीव राय हॉस्पिटल का दौरा करने पहुंचे
सांसद ने सीएमएस से कहा कि डॉक्टर सौरभ का ‘साइकोलॉजिकल टेस्ट’ करवाया जाए
उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के जिला अस्पताल में डॉक्टरों की शिकायत मिलने पर सपा सांसद राजीव राय ने हॉस्पिटल का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान एक डॉक्टर के साथ सांसद की बहस हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सांसद के साथ अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) भी मौजूद थे। सांसद ने अस्पताल में सुविधाओं का जायजा लिया और वहां दी जा रही सेवाओं की जानकारी प्राप्त की।
सांसद राजीव राय, सीएमएस के साथ ईएनटी विभाग के डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी के चेंबर में पहुंचे। बातचीत के दौरान डॉक्टर की किसी बात पर सांसद नाराज हो गए और वे डॉक्टर को कड़ी फटकार लगाने लगे। विवाद बढ़ने पर डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी ने सांसद को यह कहकर चैंबर से बाहर जाने को कहा कि ‘आप बाहर जाकर नेतागिरी करिए।’ इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।
सीएमएस की मौजूदगी में सांसद और डॉक्टर दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी चलती रही। सांसद ने सीएमएस से कहा कि डॉक्टर सौरभ का ‘साइकोलॉजिकल टेस्ट’ करवाया जाए। बहस काफी देर तक होती रही और लोगों ने वीडियो भी बनाया और तमाशा भी देखा। इस स्थिति के बाद आम लोग यही उम्मीद कर रहे हैं कि अस्पताल की स्थिति बेहतर हो और मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिले।