भूल भुलैया 3: लॉजिक्स घर पर रखकर जाएंगे तो फिल्म मजेदार लग सकती है

भूल भुलैया 3 रिलीज हो चुकी है। इसलिए अभी दिवाली के साथ ही इस फिल्म की भी धूम मची हुई है। कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, विजय राज, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और राजेश शर्मा के अभिनय से सजी हुई इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। इस सीरीज की भी दो फिल्में आ चुकी हैं। भूल भुलैया में अक्षय कुमार नजर आए थे लेकिन भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन की एंट्री हो गई थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। इसलिए कार्तिक ने एक बार फिर से मंजुलिका से टक्कर ली है।

भूल भुलैया 3 फिल्म वैसे तो ठीक है लेकिन हर जगह यदि आप लॉजिक लगाएंगे तो फिर आपको निराशा ही हाथ लगेगी। इसीलिए कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को देखने के लिए आपको लॉजिक घर रखकर जाना होगा। कार्तिक आर्यन की एक्टिंग भी फिल्म में याद रखने लायक है। भूल भुलैया 3 में विद्या बालन मंजुलिका के रोल में पूरी फिल्म में भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही हैं। अंत में आते-आते भूल भुलैया 3 का क्लाइमैक्स आपको चौंका भी सकता है। भूल भुलैया 3 बेहतरीन क्लाइमैक्स के साथ एक खास मैसेज भी देती है। इस फिल्म का अंत वाहवाही बटोर ले जाता है।

कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ धमाकेदार एंट्री के साथ रिलीज हुई है। भूल भुलैया 3 का ओपनिंग डे कलेक्शन 36 करोड़ 60 लाख रुपये रहा था। भूल भुलैया 3 ने तीसरे दिन यानी रविवार को सैकनिल्क के अनुसार 32 से 33 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। शनिवार को फिल्म भूल भूलैया 3 के कलेक्शन में उछाल आया था और वहीं, रविवार को फिल्म की कमाई 10 से 15 फीसदी नीचे गिरी है। भूल भुलैया 3 का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 104 करोड़ रुपये का हो गया है।

जनप्रकाशन मीडिया फिल्म भूल भुलैया- 3 को 5 में से 3 नंबर देता है।

 

#bhoolbhulaiyaa3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *