पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह बोले- आप जितना जागरूक रहेंगे उतना ही आप साइबर अपराध से बच सकेंगे

इंदौर पुलिस कमिश्नर ने साइबर अपराध को लेकर की जागरूकता की अपील, निजी जानकारी को रखें सुरक्षित

पुलिस अधिकारियों के पास भी आ रहे साइबर अपराधियों के ठगी के कॉल, जागरूकता के कारण हुआ बचाव

इंदौर। आम लोगों के साथ ही अब ठगों के द्वारा पुलिस अधिकारियों को भी अपना शिकार बनाने की प्लानिंग की जा रही है। हाल ही में इंदौर में पुलिस अधिकारियों को ही साइबर अपराधियों द्वारा परिवार से जुड़े लोगों के नाम बताकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया था। लेकिन पुलिस अधिकारी अपनी सजगता और जागरूकता के कारण इन तमाम घटनाओं से बच गए।

इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह द्वारा फिर एक बार साइबर अपराध को लेकर अपील करते हुए मीडिया से चर्चा के दौरान कहा गया कि आप जितना सजग और निजी जानकारी को सुरक्षित रखेंगे उतना ही आप साइबर अपराध से बच सकेंगे और इसके अच्छे और बेहतर परिणाम भी देखे जा रहे हैं। पुलिस समय-समय पर एडवाइजरी के माध्यम से लोगों को जागृत करने का प्रयास कर रही है।

पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह का कहना है कि हाउस अरेस्टिंग जैसा कुछ भी मामला नहीं होता है। इसमें केवल सामने वाला व्यक्ति आपको डराता-धमकाता है और जो डर जाता है वह उनकी वारदात का शिकार हो जाता है। उन्होंने साफतौर पर कहा कि किसी भी जांच एजेंसी द्वारा आपको कोई कॉल आता है और वह आपको धमकाता है तो वह आपके साथ पूरी तरह से धोखाधड़ी हो रही है। इसके लिए आपको जागरूक होने की जरूरत है। पुलिस लगातार आपके संपर्क में है और आपको जो टोल फ्री नंबर दिए हैं उनपर आप अपनी शिकायत के साथ ही जागरूकता दिखाते हुए तुरंत पुलिस से संपर्क भी कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर केवल जागरूकता से ही बचा जा सकता है।

पिछले दिनों साइबर अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस ने कई एडवाइजरी भी जारी की थी और उनके नए-नए तरीके जो सामने आ रहे हैं उसके लिए भी जांच कर कार्रवाइयां की गई है। जिसमें पंजाब, बिहार, राजस्थान और यूपी से जुड़े हुए कनेक्शन सामने आए थे। जहां से कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *