गृह मंत्री अमित शाह ने नायब सैनी के सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने की घोषणा की
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने दी हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी को बधाई
पंचकूला में बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में नायब सिंह सैनी को नेता चुना गया। मीटिंग में विधायक कृष्ण बेदी ने नायब सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा। अनिल विज और आरती राव ने समर्थन किया और सभी विधायकों ने नायब सैनी के नाम पर सहमति दे दी। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने नायब सैनी के सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने की घोषणा की। शाह के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी ऑब्जर्वर के तौर पर मौजूद रहे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “हरियाणा की स्थापना से लेकर अब तक कोई भी मुख्यमंत्री लगातार तीसरी बार सफल नहीं हुआ। युवा नायब सैनी के नेतृत्व में हम तीसरी बार चुनाव जीत पाए हैं।”
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि “भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा के पंचकूला स्थित प्रदेश कार्यालय पर आयोजित विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता चुने जाने पर श्री नायब सिंह सैनी जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। निश्चित ही यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आप विकसित भारत और विकसित हरियाणा के संकल्प को नई ऊंचाइयों पर स्थापित करेंगे।”
#Nayabsinghsaini #haryanacm #haryanacmnayabsinghsaini